पथ विक्रेता रजिस्ट्रेशन मैं एमपी ऑनलाइन के जरिए गरीबों को लूटा जा रहा है भारतीय मजदूर संघ और मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ ने जिसकी शिकायत अपर कलेक्टर से की! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
पथ विक्रेता रजिस्ट्रेशन मैं एमपी ऑनलाइन के जरिए गरीबों को लूटा जा रहा है भारतीय मजदूर संघ और मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ ने जिसकी शिकायत अपर कलेक्टर से की !पथ विक्रेता रजिस्ट नगरपालिका के साथ साथ सभी साइबरकैफे से रजिस्ट्रेशन की अनुमति दी गई थी और सभी साइबरकैफे को यह कहा गया था कि यह सभी रजिस्ट्रेशन निशुल्क किए जाने है जिसमें कई साइबर कैफे ने फ्री रजिस्ट्रेशन भी किए और कई ने शुल्क लिए जिसमें सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन श्रेयांश जैन के साइबर कैफे से हुए सभी रजिस्ट्रेशन के शुल्क के नाम पर 30 से 50 रजिस्ट्रेशन

शुल्क के नाम पर सभी से लिए गए जबकि नगरपालिका का यह आदेश था कि सभी रजिस्ट्रेशन निशुल्क किए जाएंगे श्रेयांश जैन जो कि नगरपालिका में जॉब करते हैं हमें लगता है इन्होंने अपनी जॉब का फायदा उठाकर सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन किए हैं और सबसे ज्यादा कमाई भी की है नगर पालिका में इनके सहभागी द्वारा इन्हीं के साइबर कैफे की सलाह क्यों दी गई और दूसरे साइबर कैफे में अनेकों दिक्कतें आई ओटीपी नहीं आ रही थी साइबर कैफे में लेकिन यह समस्या इनके कैफे में नहीं आ रही थी इसकी वजह क्या नगर पालिका की साइबर साइड से काम कर रहे थे इसकी भी जांच होनी चाहिए कि नगरपालिका से अधिक स्पीड में इनकी साइबर कैफे काम कर रहा था और ओटीपी भी आ रही थी यही वजह थी लोगों ने जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इन्हें मुंह मांगे पैसे दिए भारतीय मजदूर संघ और लघु व्यापारी संघ ने इस मामले की जांच कर सभी के पैसे वापस कराने की बात की ज्ञापन देने पहुंचे भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र चौबे मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ जिलाध्यक्ष तनुज पाराशर कंट्रक्शन मजदूर संघ जिलाध्यक्ष अखिलेश रजक सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



