उमा मिस्त्री की तलैया से घंटाघर मार्ग वनवे जिसमें तीन पहिया और चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे दुर्घटना वाले चिन्हित स्थानों पर आवश्यक कार्रवाई के दिये निर्देश जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गये अहम निर्णय! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उमा मिस्त्री की तलैया से घंटाघर वनवे करने का निर्णय लिया गया, जिसमें तीन पहिया और चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। सिर्फ 2 पहिया वाहन की अनुमति रहेगी। इसी प्रकार बकोली से घंटाघर सिर्फ दो पहिया वाहन चलेंगे। यह बैठक आज दोपहर जिला कलेक्टर श्री तरूण राठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री तरूण राठी ने कहा कि मार्गो में जहां पर मोड़ हैं, पेड़-झाड़ियों की सफाई करा ली जायें। उन्होंने कहा जहां अधिक दुर्घटनाएं हो रही हैं, उन मार्गो पर संकेत लगवायें जायें, साथ ही फलको नाला सिंग्रामपुर और छोटी चराई घाटी पाठक ढ़ाबा बटियागढ़ मार्ग में तकनीकी सुधार के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे जाने के निर्देश दिये गये। श्री राठी ने कहा वाहन दुर्घटना से संबंधित 7 स्थान चिन्हित किये गये हैं, वहां पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग से समन्वय कर इन चिन्हित स्थानों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जायें। बैठक में मुख्य मार्गो पर स्पीड ब्रेकर्स के संबंध में चर्चा कर निर्देशानुसार कार्रवाई के लिए कहा गया।
बैठक में ऑटो में ओवर लोड़िंग के संबंध में जिला परिवहन अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिये गये। साथ ही नगरपालिका से हॉकर्स जोन में ही चॉट-फुलकी व्यापारी अपनी दुकानें लगाये सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर एडीशनल एसपी शिव कुमार सिंह, जिला परिवहन अधिकारी आरडी दक्ष, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री जे.पी सोनकर, महाप्रबंधक
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क आर के जैन एवं राजपूत, रक्षित निरीक्षक पुलिस श्री संजय सूर्यवंशी, सूबेदार श्री अभिनव साहू, नगरपालिका अधिकारी श्री कपिल खरे मौजूद रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space