न्यायालय श्रीमान राजीव पटेल जेएमएफसी पथरिया जमानत निरस्त! डेंजर भारत तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

न्यायालय श्रीमान राजीव पटेल जेएमएफसी पथरिया जमानत निरस्त! डेंजर भारत तनुज पाराशर
अपराध क्रमांक 523/20
धारा –354भा.द.वि.
अभियुक्त– देवेंद्र उर्फ राकी पिता चंद्रभान कुर्मी उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 7 पथरिया
सरकारी वकील ने बताया
फरियादी वार्ड क्रमांक 12 पथरिया में अपनी बहन के साथ निवास करती है घटना दिनांक 28/6/ 2020 को रात्रि 9:00 बजे फरियादी अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठी थी तभी अभियुक्त देवेंद्र वहां आया और फरियादी का बुरी नीयत से हाथ पकड़ कर बुरा काम करने के आशय से फरियादी को कमरे में ले जाने के लिए खींचने लगा फरियादी ने अपना हाथ छुड़ाया तभी मौके पर नरेश यादव आ गया जिसके डांटने से अभियुक्त देवेंद्र मौके से भाग गया। फरियादी द्वारा की गई रिपोर्ट के आधार पर थाना पथरिया में अभियुक्त देवेंद्र के विरुद्ध धारा 354 भारतीय दंड विधि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्त देवेंद्र की ओर से पथरिया न्यायालय में जमानत आवेदन पेश किया गया अभियोजन द्वारा प्रस्तुत तर्कों के आधार पर अभियुक्त की जमानत निरस्त की गई।अभियोजन की ओर से जमानत पर बहस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एडीपीओ आभा जैन द्वारा की गई।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



