एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के तहत मुख्य नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे और उनकी टीम द्वारा आज जनता को जागरूक करते हुए मार्क्स वितरण किए गए! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के तहत
मुख्य नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे और उनकी टीम द्वारा आज जनता को जागरूक करते हुए मार्क्स वितरण किए गए
दमोह. मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार नागरिकों में मास्क लगाने के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रत्येक नगरीय निकाय में 1 अगस्त से 14 अगस्त तक “एक मास्क अनेक जिंदगी” जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसी के तहत रक्षाबंधन त्यौहार के दिन मुख्य नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम एवं मुक्ति नाट्य मंच के कलाकारों द्वारा

शहर के बाजार क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों एवं दुकानदारों के लिए अभियान के तहत मास्क वितरित किए मुख्य नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे ने नगर वासियों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से ना निकले कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क बेहद जरूरी है

मास्क अभियान का उद्देश्य है कि जो व्यक्ति मास्क नहीं खरीद सकता है उसे मुहैया कराया जाए इस संदर्भ में सीएमओ दमोह ने सभी समाज सेवी संगठनों से अपील की है कि जो भी मास्क वितरित करवाना चाहता है नगरपालिका कार्यालय मे जमा कर सकता है

मास्क जरूरतमंदों को वितरित कराए जाएंगे एवं इस अभियान को सफल बनाएंगे।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



