पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की दूसरी पुण्यतिथि पर दमोह के मीडिया परिवार एवं मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ मेडिकल डिस्पेंसर यूनियन द्वारा अटल जी को किया याद! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की दूसरी पुण्यतिथि पर दमोह के मीडिया परिवार एवं मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ मेडिकल डिस्पेंसर यूनियन द्वारा अटल जी को किया याद
आज दमोह जिले में पंडित अटल बिहारी बाजपेई की दूसरी पुण्यतिथि पर मीडिया परिवार द्वारा अटल जी को श्रद्धांजलि दी गई मीडिया जगत से प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का दायित्व राजेंद्र अटल जी ने करते हुए कहा मैं युवावस्था से ही पंडित अटल बिहारी जी के भाषण सुनकर और उनकी देशभक्ति को देखकर उनके ही पद चिन्हों पर चलने की शपथ लेते हुए उनकी एक एक बात को अपने जीवन में साकार करते हुए चलता आया हूं

यही वजह थी कि सभी लोग आज मुझे प्यार से राजेंद्र अटल बुलाते हैं! साथी पत्रकारों की मौजूदगी वरिष्ठ पत्रकार अटल राजेंद्र जैनयुवा साथी पंडित संदीप शंतनु भारत , विजय श्रीवास्तव ,सुभम अवस्थी पाठक,पंडित तनुज पराशर पंडित आशीष राजोरिया,पंडित धर्मेश पांडे,विनय असाटी अभिजीत जैन,अभिषेक जैन,अजित ठाकुर,राजा ठाकुर,पंडित बंटी शर्मा,मनीष साहू! मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के

जिला अध्यक्ष तनुज पाराशर ने भी आज पंडित अटल बिहारी जी को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कहा सबको हिला देने वाले थे उनके जबरदस्त भाषण!

मेडिकल डिस्पेंसर संघ के जिला अध्यक्ष पंडित ऋषि तिवारी ने भी पंडित अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा आज पंडित अटल बिहारी जी की कमी हमारे देश को महसूस हो रही है वह एक शानदार कवि के साथ मिलनसार व्यक्ति थे अपनी पार्टी के नेताओं के अलावा विपक्ष के नेताओं में भी काफी प्रभाव और दोस्ताना रवैया रखते थे
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



