दमोह जिले में व्यापारियों द्वारा फैलाई जा रही अफवाह के चलते जिले में कालाबाजारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है किराना और सब्जियों के रेट आसमान छू रहे हैं इसी बात को लेकर मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ ने सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह जिले में व्यापारियों द्वारा फैलाई जा रही अफवाह के चलते जिले में कालाबाजारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है किराना और सब्जियों के रेट आसमान छू रहे हैं इसी बात को लेकर मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ ने सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन
दमोह जिले में कुछ व्यापारियों द्वारा मार्केट बंद करने को लेकर अफवाहें फैलाने
के कारण लघु व्यापारियों की रोजी रोटी पर प्रभाव पड़ने बावत्।
महोदय,
उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि कुछ व्यापारियों द्वारा मंगलवार बंद का
अनाउंसमेन्ट कराया गया था। इसके बाद सरकार की गाईडलाईन अनुसार रविवार को
मार्केट बंद होने का समाचार प्राप्त हुआ। कल दिनाँक 14-09-2020 को कुछ
व्यापारियों द्वारा पुनः शनिवार और रविवार को मार्केट बंद करने का आग्रह
किया गया है और कुछ व्यापारियों द्वारा 6 दिन दुकानें बंद रखने का आग्रह
किया जा रहा है। जिससे मार्केट में लोगों के बीच असमंजस की स्थिति
निर्मित हो गई है और व्यापार पूर्णतः ठप्प रहने लगा है। जिससे कालाबाजारी
बढ़ रही है और किराना व सब्जी के दाम आसामान छू रहे हैं जिसके संपूर्ण
जिम्मेदार ये दुकानदार हैं जिनके द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है। 2 दिन
पहले जो तेल 1400/- का था वह 1650/- और शक्कर 36/- रूपये की जगह 40/- रू.
किलो बिकने लगी है। यही हाल सब्जियों का भी है। कोरोना काल में सरकार
द्वारा जब अनलाॅक प्रोसीजर चालू है। परंतु कुछ व्यापारी अपनी राजनीति
चमकाने के उद्देश्य से मार्केट बंद करने का दुष्प्रचार कर रहे हैं जिससे
लघु व्यापारियों का काम धंधा बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
अतः श्रीमान्जी से निवेदन है कि ऐसे व्यक्तियों को सो-काॅस (कारण बताओ)
नोटिस जारी कर यह स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कराये जायें कि सरकार के
द्वारा कोई भी लाॅकडाउन का प्रोसीजर नहीं किया जा रहा है और ना ही
दुकानें बंद करने के लिये सरकार के द्वारा किसी को बाध्य किया गया है, ना
ही कोई भी व्यापारी संगठन अन्य व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान बंद करने के
लिये दबाब या अफवाह ना फैलाये कि दुकानें बंद रहेंगी। यदि कोई भी संगठन
दुकानें बंद करने का एनाउंसमेन्ट या आग्रह करता है तो सरकार की गाईडलाईन
की अवमानना मानकर ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही की जावे। भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र चौबे मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के जिला अध्यक्ष तनुज पाराशर मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष पंकज सोनी हम माल यूनियन संघ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर अहिरवार मनोज जैन विजय जैन उमेश महाराज आयुष सिंह विक्रम ठाकुर गुड्डू नामदेव दीपक नेमा देवेंद्र कोरी प्रदीप जाटव की उपस्थिति में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा साथ ही अगर कलेक्टर द्वारा इस दुष्प्रचार पर अंकुश लगाने के लिए अनाउंसमेंट कराया जाए कि शनिवार को मार्केट खुला रहेगा अगर प्रशासन द्वारा एलाउंसमेंट नहीं कराया जाता और इसी तरह कालाबाजारी बढ़ती रही तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space