दमोह जिले के राजा पटना गांव में चली गोली युवक को जबलपुर रेफर किया गया दो पक्षों के विवाद को खत्म कराने गया था युवक! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
दमोह जिले के राजा पटना गांव में चली गोली युवक को जबलपुर रेफर किया गया दो पक्षों के विवाद को खत्म कराने गया था युवक
दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलिया चौकी के समीप राजा पटना गांव में बुधवार की रात करीब 9 बजे मामूली विवाद पर एक युवक से मारपीट व उसे बचाने पहुंचे व्यक्ति पर बंदूक से फायर किया है, बताया गया है कि गांव के मूरत सिंह व अन्य अचानक से गांव के सोने सिंह के पास पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी, इसी दौरान वहां मौजूद हाकम सिंह ने जब बीच बचाव करने का प्रयास किया तो मूरत सिंह के साथ आए एक अन्य आरोपी ने बंदूक से गोली चला दी, जिससे गोली हाकम सिंह की पीठ में लगते हुए और पार हो गई,जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर किया है, एसपी हेमंत चौहान ने घटना को समझा आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये,थाना प्रभारी तेजगढ़ विकास चौहान व इमलिया चौकी प्रभारी अभिषेक पटैल सहित पुलिस घटना स्थल व जिला अस्पताल पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space