दमोह जिले के किल्लाई नाका पर दिन में हुई चाकूबाजी रात में नाग समूह के लोगों द्वारा चौराहे पर की जा रही थी मारपीट दुकानदार के विरोध करने पर दुकानदार से भी की गाली गलौज!
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह जिले के किल्लाई नाका पर दिन में हुई चाकूबाजी रात में नाग समूह के लोगों द्वारा चौराहे पर की जा रही थी मारपीट दुकानदार के विरोध करने पर दुकानदार से भी की गाली गलौज!
दमोह जिले के किल्लाई नाका पर नाग समुदाय के लोगों द्वारा एक युवक की लाठी-डंडों से मारपीट की जा रही थी जिस महिला की दुकान के सामने यह मारपीट की जा रही थी महिला के समझाने पर की लड़ाई मत करो वही लोग दुकानदार महिला से भी उलझ पड़े उसे गंदी गंदी गालियां देने लगे और दुकानदार को देख लेने की धमकी देने लगे तभी दुकानदार द्वारा पुलिस बुला ली गई मौके पर पहुंचे सीएसपी द्वारा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन नाग समुदाय की महिलाएं भी आ गई और अपने लोगों को पुलिस से छुड़ाने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने लगी इस लड़ाई के माहौल में यातायात भी प्रभावित रहा
महिला दुकानदार खेमा बाई जैन और उनके पुत्र सुनील जैन के साथ भी इन लोगों ने मारपीट की महिला दुकानदार का कहना है छीना झपटी में दो तोले की सोने चेन हमारी यह लोग ले गए सीएसपी द्वारा तत्काल ही मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को शांत करा कर एक पक्ष को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है
एक मामला किल्लाई नाके मैं दिन में भी हुआ था,जहा पर मोबाइल को लेकर मामूली सा बिबाद होने में,एक युवक ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया,जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ,घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया,तथा मामले में कार्यवाही शुरू कर दी,
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space