सुबह से जल अर्पण कर शाम को पूजा अर्चना कर होती है आरती सिग्रामपुर खेरमाई प्राचीन मंदिर में शारदेय नवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़,,! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

सिंग्रामपुर– शारदेय नवरात्रि के पावन अवसर पर सिग्रामपुर बड़ी खेर माता मंदिर सुबह से माता रानी को जल चढ़ाने के लिए भारी संख्या मे श्रद्धालु पहुंचते है नवरात्रि मैं नित्य प्रभात समय मैं माता के दर्शनो को लंबी लंबी कतारें लग जाती है मान्यता है कि बड़ी खेरमाई माता के दरबार में सच्चे मन से जाने वाले हरेक श्राद्धलुओ की मनोकामनाएं मातारानी पूर्ण करती है और इसी आस्था विश्वास के चलते ग्राम के लोग नवरात्रि भर माता की

आराधना मैं लगे रहते है बताया जाता कि बड़ी खेर माई मन्दिर वीरांगना रानीदुर्गावती के शासन काल के पहले का जहां मुगलों के द्वारा हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियां खण्डित करने का प्रमाण यहां की खण्डित प्रतिमाओं मैं मिलता है जिससे इन प्रतिमाओं की प्राचीन समय की होने का अनुमान है वही वीरांगना रानी दुर्गावती काल से जोड़कर सिग्रामपुर की खेर माता इतिहास माना जाता है मुगलों से लोहा लेते हुए मां की विसेष कृपा से जीते जी अपने राजपाठ की रक्षा करते शौर्य का परिचय दिया था! जिसके चलते यह देवी स्थल हजारों वर्षों से श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र बना हुआ है वैसे तो वर्ष भर माता के दर्शनो के लिए नगरवासियों का आना जाना बना रहता है नवरात्रि पर्व विसेष नवरात्रे मैं श्रद्धालुओ की भारी भीड़ लगी रहती है जिसमे ग्राम सहित आसपास के श्रदालुओ दर्शन के लिए यहां आते हैं खेरमाई माता के समिति में राहुल पटेल ,धर्मेंद्र राजपूत, प्रदीप पटेल ,मनीष सेन, राजेश लोधी, शिवम पटेल, राकेश पटेल, सुशील रैकवार ,राजकुमार ,संतोष यादव, नीलेश झारिया, प्रभु पटेल ने बताया कि अपनी आस्था और विश्वास के साथ यहां लोग आते हैं उनकी इच्छा पूरी होती है और हमारी समिति के सदस्य सेवाभाव से तत्पर खड़े रहते है कोई श्रद्धालु मां के दरवार पर सुगमता से दर्शन करके लोटे इसका विशेष ध्यान रखा जाता है कोरोनकाल में शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालुओ दर्शनो की व्यवस्था सामिति के द्वारा की गई है। मयंक जैन की रिपोर्ट
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



