मध्य प्रदेश के जिले से लेकर गांव कस्बों तक में दुर्गोत्सव की धूम धाम कोविड गाइड लाइन का पालन कर रहे है सभी भक्त विधि विधान से कार्यक्रम जबेरा में भी हुआ संपन्न! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

जबेरा -वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के प्रभाव से जूझते करीब आठ माह बीत जाने एव शासन द्वारा जारी कोविड अनलॉक-5 गाइडलाइन का पालन करते पावन दुर्गोत्सव पर्व भक्तिभाव के साथ सानंद सम्पन्न होने को है।इस पावन अवसर पर नगर में जगह जगह दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई।लोगो में सामाजिक सदभाव के माँ दुर्गा की आराधना में लीन रहे।दुर्गात्सव समितियों द्वारा कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन की गाइड लाइन के अनुसार धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया।वही समस्त पंडालों में सायंकालीन महाआरती में लोग

सम्मिलित हुए।इसी श्रृंखला में नवमी के दिन भक्तो ने माँ दुर्गा को चुनरी अर्पित कर पूजन हवन एव महाआरती का धर्म लाभ लिया।नगर सहित आसपास के ग्राम चंडी चोपरा, सिंग्रामपुर,बनवार,नोहटा सहित समस्त जगह दुर्गा प्रतिमाये स्थपित की गई है एव कोविड गाइडलाइन के अनुसार अपने अपने स्तरों पर कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा।श्री सिध्देश्वर सार्वभौम सहयोग संगठन जबेरा द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें माता के प्रसाद स्वरूप कन्या भोजन कराया और लोगो को भी भोजन कराया।कोरोना के प्रभाव के बाद इस प्रकार से ये पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है।जिससे लोगो मे महामारी का डर कम हुआ है और लोग उत्साह के साथ धार्मिक आयोजनों का लाभ भी ले रहे है।

बही थाना प्रभारी कमलेश तिवारी द्वारा आस पास के क्षेत्र में भी पुलिस डयूटी लगाई गई है।पुलिस द्वारा कार्यक्रम स्थलों की सतत निगरानी जा रही है।थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस बल की कमी के चलते नगर रक्षा सामिति के सदस्यों का पुलिस डयूटी में सहयोग लिया जा रहा। मयंक जैन की रिपोर्ट
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



