दमोह बनता जा रहा है उड़ता पंजाब फिल्म की तर्ज पर उड़ता दमोह कुछ दिन पहले एक युवक की मौत ड्रग्स के चलते बताई जा रही थी उस मामले की जांच जारी है वही आज फिर एक युवक की मौत का मामला
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

दमोह बनता जा रहा है उड़ता पंजाब की तर्ज पर उड़ता दमोह कुछ दिन पूर्व एक युवक की हुई थी मौत उसका शक भी ड्रग्स बताया गया था आज एक युवक की फिर मौत होने पर परिजनों ने ड्रग्स के ओवरडोज की बात कही मृतक रुपेश सोनी के पिता ने बताया मेरा बेटा पहले ड्रग्स लेता था जिसका मैंने जबलपुर में इलाज कराया नशा

मुक्ति केंद्र में रहकर पूरी तरह नशे से दूर हो चुका था नशा मुक्ति केंद्र से आए 2 से ढाई महीने हो चुके थे इंदौर ढाई महीने में वह चार से पांच बार ही घर से निकला और उसने अपने पूरे नशेड़ी दोस्तों का साथ छोड़ दिया था! उनके पिता ने बताया कि मेरा बेटा दोस्तों पर काफी पैसा खर्चा करता था यही वजह थी कि दोस्त उसे नहीं छोड़ पा रहे थे मृतक के पहले के नशा करते हुए वीडियो भी मृतक के मित्रों ने कुछ दिन पूर्व वायरल किए थे ताकि मृतक फिर से उनके पास आ जाए !

मृतक आज 12:00 बजे अपनी बाइक लेकर घर से निकला था 2:00 बजे पिता के फोन लगाने पर उसने फोन नहीं उठाया रात करीब 9 10 बजे एक्सीलेंस स्कूल के पास बेहोशी की हालत में मिलने पर युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया! परिजन अपने बेटे को नशा मुक्ति केंद्र ले जाकर नशा तो छुड़ा दिया पर दोस्ती नहीं छुड़ा
पाए !

सिटी कोतवाली टी आई एच आर पांडे ने बताया एक्सीलेंस स्कूल के पास एक युवक बेहोशी की हालत में मिला जिसे जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजनों के इल्जामो पर टीआई द्वारा कहा गया कि शब के पोस्टमार्टम के बाद जांच की जाएगी क्योंकि वह संदिग्ध हालत में मृत पाया गया है उसकी सभी एंगल से जांच की जाएगी
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



