अवैध गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के निर्देशन में जिलेभर में लगातार चल रही कार्रवाइयों में मिली एक और कामयाबी जबेरा पुलिस ने युबक को गांजा सहित पकड़ा
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

अवैध गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के निर्देशन में जिलेभर में लगातार चल रही कार्रवाइयों में मिली एक और कामयाबी
जबेरा पुलिस ने युबक को गांजा सहित पकड़ा

जबेरा खोर,सूदखोरी,जमाखोरी ,कालाबाजारी,ब अबैध उदखनन सहित अवैध गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के निर्देशन में जिलेभर में लगातार कार्यबाही की जा रही है।इसी कार्यबाही के अंतर्गत नशा बिरोधी अभियान के अंर्तगत एसडीओपी अशोक चौरसिया के मार्गदर्शन में जबेरा थाना प्रभारी के के तिवारी ने शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना के आधार पर

दाने बाबा मंदिर के पास दमोह जबलपुर मुख्यसड़क मार्ग पर आरोपी धर्मेंद्र मेहरा निवासी भाटखमरिया को एक सफेद रंग के थैले के साथ पुलिस ने घेराबन्दी कर पकड़ा।आरोपी धर्मेंद्र के कब्जे से करीब 900 ग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 हजार रुपए आंकी गई है।जप्त किया।आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध

क्रमांक663/2020 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया ।उक्त कार्यबाही में एसआई पी खान,एएसआई अशोक सिंह ,ए एस आई के पी मंडल ,प्रधान आरक्षक सुन्दर लाल,आरक्षक भगवत पटेल,कमल सिंह,रघुराज सिंह,राजकुमार रोहित,रवि गौतम ,प्रशांत तिवारी,कंचन पटेल, सोनम एब एनआरएस सदस्य लखन झरिया का सराहनीय सहयोग रहा।आरोपी को गिरफ्तार कर जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जबेरा से मयंक जैन की रिपोर्ट
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



