मानव जब जोर लगाता है पत्थर पानी बन जाता है | मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पहला टीका जयंती सूर्यवंशी को लगते ही पूरे परिसर में खुशी का माहौल
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

मानव जब जोर लगाता है पत्थर पानी बन जाता है | मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पहला टीका जयंती सूर्यवंशी को लगते ही
पूरे परिसर में खुशी का माहौल

हमारे भारत के वैज्ञानिकों की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है मात्र 1 साल के अंदर कोरोनावायरस दो दो वैक्सीन बनाकर आज दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले वैज्ञानिकों की मेहनत का नतीजा ही है कि 1 साल के अंदर वैक्सीन बनाकर हमारे भारत के साथ दुनिया के नागरिकों को सुरक्षित करने का लक्ष्य सफल हो पाया| अब जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकारों की है जो कि वह भी पूरी तरीके से इस में सफल दिखाई दे रही है आज पहले दिन ही दमोह जिले के छोटे से गांव ग्राम बटियागढ़ और जिला दमोह में एक साथ टीकाकरण की शुरुआत की गई

आज दोपहर 3:00 बजे तक 113000 लोगों को टीका लगाया गया आज पहले दिन ही तीन लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है|
निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सबसे पहले कोविड 19 वैक्सीन हेल्थकेयर कर्मियों यानी डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स और स्वास्थ्य से जुड़े लोगो को दी जाएगी. सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल को मिलकर इनकी संख्या 80 लाख से एक करोड़ बताई जा रही है.

दमोह जिला अस्पताल के जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र में स्वास्थ्य कर्मी जयंती सूर्यवंशी को जिले का पहला मंगल टीका लगा। यह टीका एएनएम रागिनी चौरसिया ने लगाया। दूसरा टीका पुरूष स्वास्थ्य कर्मी मनीष सोनी को लगा। यह टीका एएनएम प्रीति अहिरवाल ने लगाया। जैसे ही टीका लगा वैसे ही पूरे परिसर में खुशी का माहौल हो गया। जयंती को टीका लगते ही देश-प्रदेश के साथ ही जिले में कोरोना के विरूद्ध देश के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो गई। इसके पहले वह टीकाकरण केन्द्र में विधिवत दस्तावेज के साथ यहां पहुंची, उनके दस्तावेज के साथ ही उनका तापमान लिया गया। यहां पर गाइड लाइन का पालन किया गया। जानकारी ऑनलाईन फीड की गई।

यहां सभी स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टर्स को टीका लगने के बाद आधे घण्टे आब्जरवेशन कक्ष में रखा गया। जहां सभी स्वस्थ्य और प्रसन्नचित दिखते रहे। साथ ही खुशी-खुशी कक्ष से बाहर निकले। सभी ने बाहर निकलकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इन सबके चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी। चेहरों पर छायी खुशी संदेश दे रही थी । टीका से डरने की जरूरत नहीं है। जब भी नंबर आये और आकर टीका लगवायें।

दमोह जिले में वेक्सीनेशन के शुभारंभ अवसर पर सुखद पलों के साक्षी बनने जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, विधायक पीएल तंतुवाय, सांसद प्रतिनिधि डॉ आलोक गोस्वामी, कलेक्टर श्री तरूण राठी, सीईओ जिला पंचायत डॉ गिरीश मिश्रा, सीएमएचओ डॉ संगीता त्रिवेदी और सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी, डॉ रेक्शन अल्वर्ट, तहसीलदार डॉ बबीता राठौर, मोंटी रैकवार, अनुपम सोनी, सहित सम्मानीय मीडियाजन तथा स्वास्थ्य कर्मी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



