जय भारत माता किक्रेट क्लब का हुआ समापन। फाइनल मैच विजेता टीम को थाना प्रभारी द्वारा दिए गए मेडल और शील्ड
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जय भारत माता किक्रेट क्लब का हुआ समापन।
पटेरा समीपस्थ ग्राम कुडयी में खेले जा रहे क्रिकेट मैच का आज जनता जनार्दन से भरे हुए खेल परिसर में हुआ समापन।खूब हुई आतिशबाजी फ़ोडे गये पटाखे क्षेत्रीय लोगों में रहा उत्साह
आज दोपहर में शुरू हुये किक्रेट मैच में सबसे पहले टास जीतकर देवरी टीम के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए। दूसरी पारी में कुडयी ने 2विकेट से जीत हासिल की। वहीं जीते हुए खिलाड़ियों में खुशियां थी,तो हारे हुए खिलाड़ी निराश नजर आए।आज इस क्रिकेट मैच में वतौर मुख्य अतिथि के रूप में सु श्री सविता रजक थाना प्रभारी पटेरा रही एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पं सुशील व्यासजी सोजना समाज सेवी रहे।
एवं ग्राम के ही विशिष्ट अतिथियों में संजय सिंह लोधी,पं हिमाचल प्रसाद गर्ग व गोलू शुक्ला शिकारपुरा एवं क्षेत्रीय जनता जनार्दन की गरिमा मयी उपस्थित में क्रिकेट मैच का समापन किया गया। और समापन समारोह में वर्तमान थाना प्रभारी के द्वारा युवा तरुणायी व खिलाड़ियों को नशामुक्ति का विशेष संदेश दिया गया एवं कोई भी नशा न करने हेतु प्रेरित किया गया और खेल भावना से ओत-प्रोत होकर भविष्य में एक अच्छा खिलाड़ी बनने के उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के आयोजक गांव के ही युवा दिलों की धड़कन नरेंद्र सिंह लोधी रहे।
पटेरा से सुशील व्यास की रिपोर्ट
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space