दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर रात में सत घटिया के पास में अज्ञात कारणों के चलते फोर व्हीलर पेड़ से टकराई 15 दिन में यह दूसरा बड़ा हादसा| डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर रात में सत घटिया के पास में अज्ञात कारणों के चलते फोर व्हीलर पेड़ से टकराई 15 दिन में यह दूसरा बड़ा हादसा
सिंग्रामपुर/ दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर जबेरा सिंग्रामपुर के बीच सत घाटियों के जंगल में बीती रात अज्ञात कारणों के चलते हुए फोर व्हीलर वाहन मारुति सुजुकी सेलेरियो गाड़ी क्रमांक MP 20 सीएफ 9124 सत घटिया मे रोड़ छोड़कर जंगल में जाकर पेड़ से टकरा गई जिसमें गाड़ी का आगे का बोनट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया गाड़ी में सवार व्यक्ति गंभीर चोट ना होने के कारण निजी वाहन बुलाकर अपने घर चले गए जानकारी
अनुसार बताया जा रहा है कि आज से 15 दिन पूर्व ऐसी घटना सामने आई थी दमोह से जबलपुर जा रहे दंपति की अज्ञात कारणों के चलते हुए गाड़ी जंगल में पेड़ से टकरा गई थी इसमें गाड़ी में 2 लोग सवार थे दोनों सुरक्षित अपने निजी वाहन से घर चले गए थे बताया जा रहा है कि धबालेन से सतघटिया के आए दिन हादसे का शिकार हो रहे लोग इसकी वजह सड़क की हालत खस्ताहाल मानी जा रही है जो क्रॉसिंग के दौरान या सामने से वाहन की तेज लाइट के कारण गाड़ी चालक को सड़क के गड्ढे नहीं दिख रहे हैं जिससे गाड़ी गाड़ी बहक कर जंगल में पेड़ से टकरा रही है जो हादसों का शिकार बनी हुई है।
राहगीरों का मानना है यहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं गाड़ियां पंचर भी होती रहती है धबालेन से सत घाटियों को लोग हादसों की घाटी कहने लगे हैं इन हादसों की प्रमुख वजह सड़क मे बड़े-बड़े गड्ढे बहकने का एक मुख्य कारण माना जा रहा है।
सिंग्रामपुर से निवेश जैन की रिपोर्ट
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space