एक महिला ने एक पुलिस आरक्षक पर लगाए ब्लैकमेल करने के आरोप पीड़िता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची ! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
एक महिला ने एक पुलिस आरक्षक पर लगाए ब्लैकमेल करने के आरोप पीड़िता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची ! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
*पुलिस आरक्षक करता है ब्लैकमेल*
*पुलिस अधीक्षक के यहां पहुँचा मामला*
*निजी मोबाइल जानकारी को वायरल करने की मिलती है धमकी*
गार्ड लाइन निवासी एक युवक ने पुलिस अधीक्षक दमोह को हटा में पदस्थ आरक्षक गौरव मिश्रा द्वारा ब्लैक मेल एवम धमकाने की शिकायत प्रस्तुत की है दरअसल गार्ड लाइन निवासी इस युवक की करीब साल भर पहले हटा की एक विवाहित युवती से फेसबुक पर पहचान हुई और मित्रता आगे बढ़ी तब युवती के ससुराल वालों की शिकायत पर युवक को हटा पुलिस भोपाल से पकड़कर हटा लाई थी इस दौरान हटा में पदस्थ आरक्षक गौरव मिश्रा ने युवक व युवती के मध्य हुए चैट एवम उनके सोशल मीडिया के कॉन्टेंट को युवक के मोबाइल से निकाल लिया अब लगातार आरक्षक युवक व युवती को उनके निजी चैट को वायरल करने की धमकी व बदनाम करने की धमकी दे रहा है इसी से पीडित होकर युवक ने युवती के शपथ पत्र के साथ पुलिस अधीक्षक के समक्ष आरक्षक के विरुद्ध कार्यवाही करने गुहार लगाई है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space