म.प्र. बीडी मजदूर महासंघ जिला इकाई दमोह के साथ-साथ संपूर्ण मध्य प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ दिया गया आज ज्ञापन। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

म.प्र. बीडी मजदूर महासंघ जिला इकाई
दमोह के साथ-साथ संपूर्ण मध्य प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ दिया गया आज ज्ञापन।बीडी मजदूर महासंघ जिला इकाई दमोह के द्वारा श्रीमती लता सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष बीडी मजदूर महासंघ, धर्मेन्द्र चैबे जिलाध्यक्ष, प्रदीप जाटव, राकेश श्रीवास्तव, अखिलेश रजक, सुवोध राही के नेतृत्व में सैकड़ों बीडी कामगारों के

जिला कलेक्टर के माध्यम से 7 सूत्रीय मांग पत्र भारत सरकार के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नाम सौंपा गया। जिला मंत्री देवेन्द्र चैबे ने निम्न मांगें बताई जिसमें बीड़ी उघोग को अन्य तम्बाकू उघोग्य को अलग रखते हुए सीओटीपीए 2003 से मुक्त रखा जाएं,

बीडी उघोग में कार्यरत श्रमिकों तथा उनके आश्रितों को उचित व्यवहारिक वैकल्पिक रोजगार समय वृद्ध रूप से लागू किया जाएं, बीडी श्रमिकों के लिये कल्याणकारी और चिकित्सा योजना को प्रभावी रूप से संचालित किया जावें तथा इसके लिये पर्याप्त बजट का प्रावधान किया जावें, आवास योजना की बकाया राशि का भुगतान किया जायें, बीडी श्रमिकों के पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया सुचारू रूप से लागू किया गया जाएं, बीडी मजदूरो को शासन की आर्थिक सामाजिक व अन्य सभी योजनाओं का लाभ

दिया जायें, बीडी उत्पाद पर लागू सेस एक्ट का पूर्ण रूप से संग्रह किया जाएं आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपनें वालों में श्रीमती प्रेमवाई लोधी, ब्लाक अध्यक्ष पथरिया, रामू आदिवासी, देवी सींग, मोहन सींग, सलीष राठौर, अनरूद्ध आदिवासी, दुर्गावाई कोरी, चंदा बाई, शारदा अहिरवार सहित बड़ी संख्या में बीडी कामगारों की मौजूदगी रहीं।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



