हिस्ट्रीशीटर और ग्राम वासियों में हुए विवाद में दो युवकों की मौत !मौत के बाद पुलिस ने किया खुलासा! मरने वाला एक व्यक्ति था हिस्ट्रीशीटर! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हिस्ट्रीशीटर और ग्राम वासियों में हुए विवाद में दो युवकों की मौत !मौत के बाद पुलिस ने किया खुलासा! मरने वाला एक व्यक्ति था हिस्ट्रीशीटर!
दमोह जिले के ग्राम नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत वनवार चौकी खेर माता मंदिर के पास हुए गोलीकांड में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नोहटा सत्येंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात्रि करीब 10:00 बजे की है. विधायक जन्मदिन पार्टी होने के बाद तात्कालिक गाली-गलौज (शराब खोरी) का विवाद होने पर गोली चलने की बात सामने आई हैं. जिससे विधायक प्रतिनिधि अरविंद पिता स्वर्गीय ओमप्रकाश गुड्डा जैन उम्र करीब 30 वर्ष निवासी वनवार जो कि एक हिस्ट्रीशीटर था जिसकी जिला बदर की कार्यवाही जिला मजिस्ट्रेट के यहां विचाराधीन कार्रवाई के लिए निलंबित थी!
तब यह प्रश्न खड़ा होता है कि इतने बड़े आदतन अपराधी जिसके ऊपर जिला बदर की कार्यवाही विचाराधीन थी वह व्यक्ति मरने से पहले तक विधायक प्रतिनिधि कैसे बना रहा नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत थाने ने इस बात की जानकारी वहां के विधायक को क्यों नहीं दी और वह व्यक्ति विधायक प्रतिनिधि बनकर गांव में अपनी धौस और गुंडागर्दी करता रहा अब पुलिस उसकी मौत के बाद यह सभी खुलासे कर कर क्या सिद्ध करना चाहती है!
दूसरे पक्ष मैं मोनू उर्फ जोगेंद्र पिता गोविंद सिंह राजपूत उम्र करीब 30 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों शव को जिला अस्पताल में शव गृह में सुरक्षित रखवाया गया है. मौके पर एसडीओपी तेंदूखेड़ा अशोक चौरसिया, थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत व पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद है
. पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान को जानकारी लगने पर तत्काल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं. अभी तक यह पता नहीं लग पा रहा है कि किस ने गोली चलाई है और कितने आरोपी हैं? एफ आई आर होने के बाद ही जानकारी मिल पाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space