पुलिस पेट्रोल पंप पर ही नियमों का नहीं हो रहा पालन तो वाकियों का भगवान ही है मालिक! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

दमोह पेट्रोल पंप पर उपभोक्ताओं की सेवार्थ अनेक निशुल्क सेवाए अनिवार्य होती हैं तथा संचालन के दौरान विष्फोटक विभाग के नियमों का पालन अनिवार्य होता है जिसे तोडने पर पेट्रोल पंप संचालक पर पेनाल्टी लग सकती है वहीं सरकारी विभाग से अपेक्षा होती है कि कम से कम वहां नियमों और उपभोक्ता सेवाओं का पालन अनिवार्यतः हो ही रहा होगा परंतु दमोह शहर में जेल के सामने संचालित पुलिस पेट्रोल पंप पर इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।

देखने में आया है कि पुलिस पेट्रोल पंप पर आदर्श आचार संहिता के दौरान भी वाँटल में पेट्रोल दिया जा रहा है जो अवैधानिक है। इसी तरह हैलमेट ना पहने वाइक सवारों को भी पेट्रोल दिया जा रहा है जवकि आवश्यक निशुल्क सेवा के तहत आने वाली निशुल्क हवा और पानी की सुविधा पुलिस पेट्रोल पंप पर उपलब्ध नहीं है।

अव जव पुलिस विभाग जिसका कार्य ही नियम तोडने वालों को सजा देना है जव वही नियमों का पालन नहीं कर रहा है तो वाकियों से क्या उम्मीद की जा सकती है! सैंया भए कोतवाल तो फिर डर काहे का यही कहानी सार्थक करती नजर आ रही है दमोह पुलिस पेट्रोल पंप पर!

दमोह के पुलिस पेट्रोल पंप पर आचार संहिता के बावजूद भी बांटलो में दिया जा रहा है पेट्रोल आचार संहिता की उड़ाई जा रही धज्जियां! यह पेट्रोल पंप दमोह शहर के बीचो-बीच है बीएसएनएल ऑफिस के बाजू में और पोस्ट ऑफिस के सामने पुरानी पुलिस कंट्रोल रूम के बाजू में इतनी महत्वपूर्ण जगहों के बीचो बीच इस पेट्रोल पंप पर ढेरों अनियमितताएं देखी जा सकती हैं जैसे कि वाहन में हवा डालने की कोई व्यवस्था नहीं है ना ही यहां पर पीने के पानी की व्यवस्था है !

और प्रधानमंत्री के आवाहन पर संपूर्ण भारत को पेपर लेस और मनीलेस बनाने की मुहिम छेड़ी गई है इसी वजह से टोल नाकों पर मनीलेस करने के लिए और लोगों का समय बचाने के लिए स्टीकर सिस्टम लागू किया गया है और पेट्रोल पंप पर क्रेडिट कार्ड और और एटीएम कार्ड से पेमेंट की सुविधा भी कई पंपों पर दिखाई दी लेकिन इस पेट्रोल पंप पर बैंकों की स्विफ मशीन नहीं लगाई गई जिससे लोगों को नगद भुगतान करने में काफी समस्याएं देखी जा रही हैं!

और सरकार द्वारा इस एरिया में 50 मीटर के दायरे में दो-दो पेट्रोल पंप बनाए गए हैं एक हाल ही में बनाया जा रहा हैं जेल पेट्रोल पंप और पहले से मौजूद पुलिस पेट्रोल पंप की दूरी 50 मीटर से भी कम है इतने पास पास पेट्रोल पंप खोलने का मकसद क्या है यह तो सरकार ही बता सकती है
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



