बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत |
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

दमोह मैं मार्च 22 वे दिनआज 03 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें 02 मेल और 01 फीमेल मरीज हैं, इनमें पटेरा वार्ड 07 से 01, हटा से 01, पुराना बाजार 02 से 01 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।

जनता कर्फ्यू को 1 साल: कोरोना के खौफ के बीच जब PM मोदी की एक अपील से रुक गया था देश*
विश्व जल दिवस* PM मोदी ने ‘कैच द रेन’ कैंपेन किया लॉन्च, जल संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा।
FM सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया NABFID Bill, NCP सांसद ने पूछा- UPA लाया था, तब सुषमा-जेटली ने किया था विरोध, फिर कैसे बदल गया मन?
एक्सपर्ट्स ने दी सलाह, कोविशील्ड का दूसरा डोज देने का बढ़ेगा टाइम
अभी कोविशील्ड के दो डोज के बीच चार से आठ हफ्ते का गैप रखा जा रहा है। एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद इसे बढ़ाकर 6 से 8 हफ्ते किया जा सकता है।
केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. जिसमें राज्यों को निर्देश जारी कर बताया गया है कि अब कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज के बीच 6 से लेकर 8 हफ्तों का अंतर होना चाहिए. बता दें कि अब तक 28 दिन के गैप में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही थी. केंद्र ने कहा है कि ये फैसला नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन और वैक्सीन पर नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप की सलाह के बाद लिया गया है.

रंगोली एवं चित्रकला बनाकर विश्व जल दिवस मनाया गया
दमोह :नेहरू युवा केंद्र दमोह जिला युवा आधिकारी श्री सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में नेहरू युवा नव जागृति नवयुवक मंडल बांसा कला, कृष्णा युवा मंडल नंदरई द्वारा आज ग्राम नंदरई, विकासखंड पथरिया में विश्व जल दिवस मनाया गया। जिसमें ग्राम के बच्चों द्वारा जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, जल बचाओ अभियान, जल के महत्त्व, जल शक्ति अभियान, के अंतर्गत चित्रकला एवं रंगोली का आयोजन कर विश्व जल दिवस मनाया गया।

भारत में अबतक कोरोना के 1,16,46,081 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 3,34,646 ऐक्टिव केस हैं। अबतक 1,11,51,468 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि 1,59,967 लोगों अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं।
देश में कोरोना ने एक बार फिर से कहर ढाना शुरू कर दिया है। बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 46,951 नए मामले सामने आए हैं, 21,180 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 212 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
कोरोना* कई शहरों तक पहुंची नई लहर , विशेषज्ञ बोले – कम उम्र के लोगों का संक्रमित होना बड़े संकट के संकेत।
असम रैली में बोले अमित शाह-* अगर कांग्रेस के हाथ में सत्ता आई तो बे-रोकटोक होगी घुसपैठ।
संसद में गूंजा महाराष्ट्र का मामला, जावड़ेकर बोले- ‘गृहमंत्री वसूली कर रहे हैं, सारे देश ने देखा।

शरद पवार ने कहा कि 5 से 15 फरवरी के बीच देशमुख कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती थे, इसलिए सचिन वझे से मिलने का सवाल ही नहीं।
वसूली का आरोप पवार बोले- अस्पताल में थे देशमुख, VIDEO शेयर कर बोली BJP- वो तो PC कर रहे थे।
मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, कहा- अनिल देशमुख के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच हो।
विवादित बयानों के बाद होनी थी मोदी-शाह के साथ तीरथ सिंह रावत की मीटिंग, पर उत्तराखंड CM निकल आए कोरोना संक्रमित।
सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 86.95 अंक, निफ्टी 7.60 अंक की मामूली गिरावट।
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आज आएंगे सपाक्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष
दमोह। सपाक्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शुक्ला एवं प्रदेश सचिव डॉ. संभव जैन 23 मार्च को अपरान्ह 3 बजे दमोह आगमन हो रहा है। सपाक्स पार्टी के जिलाध्यक्ष उत्तम पटैल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जबलपुर नाका स्थित महाराजा पैलेस में शाम 3 बजे पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे एवं दमोह विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों के चयन पर अंतिम मुहर लगाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के पेनल में चार नाम हैं। जिसमें सीतू पंडा बांदकपुर, पुरुषोत्तम चौबे हरिओम, अभिषेक पटेल एवं मनोज चौबे प्रत्याशियों की दौड़ में शामिल हैं। बैठक के बाद पत्रकारवार्ता आयोजित की जाएगी।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



