कांग्रेस की स्टार प्रचारक साधना भारती पहुंची आज दमोह! प्रेस वार्ता के बाद मीडिया को इंटरव्यू देने के लिए मचल गए कांग्रेश के मीडिया प्रभारी! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
कांग्रेस की स्टार प्रचारक साधना भारती पहुंची आज दमोह! प्रेस वार्ता के बाद मीडिया को इंटरव्यू देने के लिए मचल गए कांग्रेश के मीडिया प्रभारी!
तस्वीरें झूठ नहीं बोलती स्टार प्रचारक के बाजू में बैठा हुआ कांग्रेसी इंटरव्यू दे रहा है!
आज दमोह पहुंची कांग्रेस की स्टार प्रचारक साधना भारती
की मीडिया के साथ प्रेस वार्ता के बाद जब मीडिया ने स्टार प्रचारक साधना के इंटरव्यू के बाद कांग्रेस की ही एक महिला का इंटरव्यू ले लिया तो कांग्रेस के मीडिया प्रभारी उन पत्रकारों से बोले मैं मीडिया प्रभारी हूं मेरी वाइट क्यों नहीं ली तो मीडिया के बंधुओं ने जवाब दिया कांग्रेस में एक से बढ़कर एक प्रवक्ता है जो बाइट देने के लिए तो आगे आगे होते हैं लेकिन पार्टी के काम करने के लिए आगे नहीं आते एक या दो मिनट के समाचार में मैं किस किस की वाइट चलाऊं सभी को 10:10 मिनट बोलना है मीडिया की अपनी मजबूरी होती है! दमोह मैं कांग्रेस ओवर कॉन्फिडेंस में चल रही है मानो जैसे उसने यह उपचुनाव जीत लिया हो पत्रकारों से भी इस प्रकार की बात करके यह साबित कर दिया कि कांग्रेस आज अपने आप को विजेता महसूस कर रही है और कांग्रेस के छुट भैया नेता भी अपने आप को जीता महसूस कर पार्टी के प्रमुख चेहरा बन जाना चाहते हैं तभी तो मीडिया प्रदेश के इतनी बड़ी हस्ती के इंटरव्यू को छोटा करने मैं लगे हुए हैं कि मेरा इंटरव्यू भी आ जाए चाहे उनके प्रदेश के स्टार प्रचारक का इंटरव्यू छोटा हो जाए! कांग्रेस के छुट भैया नेता मीडिया में आने के लिए इसलिए भी कोशिश कर रहे हैं क्योंकि आने वाले समय मैं नगरीय निकाय चुनाव भी आने वाले हैं तो किसी को नगर पालिका अध्यक्ष बनना है तो किसी को वार्ड मेंबर की कांग्रेस से टिकट चाहिए यही वजह है कि सभी छुट भैया नेता अपने आप को अजय टंडन के सामने अपने आप को ऊंचा दिखाना चाहते हैं चाहे भले इस चक्कर में कांग्रेस के साथ उल्टा हो जाए आज कांग्रेस के मीडिया प्रभारी इंटरव्यू देने के लिए मचल गए!
मीडिया से मदद की आस और उपेक्षा अनदेखी का दौर.. भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का उपचुनाव बन चुके दमोह में भाजपा की प्रदेश मीडिया टीम सक्रिय है। प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश मीडिया प्रभारी स्वयं दमोह में डेरा डाले हुए हैं लेकिन अब तक उन्होंने स्थानिय स्तर पर कितने मीडिया कर्मियों से मुलाकात की इसका पता किसी को नहीं है। कांग्रेस मीडिया मैनेजमेंट की रणनीति को समझ के परे बना रही है। इसी तरह कांग्रेस के लोग भी मीडिया से सहयोग तो पूरा चाहते हैं लेकिन सहयोग के नाम पर उपेक्षा का दौर जारी है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space