दमोह जिले में धड़ल्ले से चल रहा, अवैध गौ वंश परिवहन और गौ वंश हत्या का अवैध व्यापार, मामला रजपुरा थाना क्षेत्र के जंगलों का, पुलिस चौकी की निगरानी में हरियाणा पास कंटेनर हिन्दू संगठन ने पकड़ा! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह जिले में धड़ल्ले से चल रहा, अवैध गौ वंश परिवहन और गौ वंश हत्या का अवैध व्यापार,
मामला रजपुरा थाना क्षेत्र के जंगलों का, पुलिस चौकी की निगरानी में हरियाणा पास कंटेनर हिन्दू संगठन ने पकड़ा ।
हिन्दू संगठन दे सकते हैं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
दमोह, रजपुरा, शहर में कसाई मंडी के कसाईयो के हौसले इस तरह बुलंद है कि शहर के बीचोबीच गौ वंश चोरी कर उनकी हत्या की जा रही हैं, ऐसा कोई दिन नही जाता जब शहर के किसी क्षेत्र में गौ वंश चोरी की घटना सामने न आये, दुधारू गौ को उनके बछड़ो के साथ घरों से चोरी कर काटा जा रहा है, कुछ दिन पहले ही शहर के बीचों बीच तीन गुल्ली चौराहे से रात करीब एक बजे कसाई गौ वंश को जबरदस्ती ऑटो में घुसेड़कर ले जाने का प्रयाश करते सीसीटीव कैमरे में कैद हुए थे जहाँ समाजसेवी गुड्डू तिलकधारी की सजगता के चलते कसाई गौ वंश चोरी करने में असमर्थ हुए, कुछ सेकंड के बाद आई पुलिस की पीसीआर वैन उक्त ऑटो पकड़ने में नाकाम रही, दबाब बढ़ता देख प्रशासन ने अगले दिन उक्त कसाईयो को गिरफ्तार किया,
अभी कुछ दिन पहले ही दमोह उपचुनाव के पहले पूरे शहर में ” कटती गाय करे पुकार, कहाँ गई भाजपा सरकार, और गौ हत्या बन्द नही तो वोट नही के पोस्टर पूरे शहर में हिन्दू समाज द्वारा लगाए गए थे, पुलिस को भनक पड़ते ही सक्रिय हुई और एक गौ वंश को छोटा कल्लू कसाई के घर से बरामद किया गया, पर प्रशासन की कार्यवाही का कोई ख़ौफ़ इन कसाइयोमें नज़र नही आ रहा,
गौ हत्या के मामले में दमोह संगठित अपराधियों की राजधानी नज़र आता है, जहा पुलिस को सूचना मिलते ही कसाई सतर्क हो जाते हैं, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कसाईयो का गुप्त तंत्र, प्रशासन के तंत्र से आगे है, तभी तो खुलेआम होती गौ वंश हत्या पर पावंदी लगाने में असमर्थ नज़र आ रहा है,
ताज़ा मामल कल रात करीब एक बजे का है जहाँ रजपुरा थाना के अंतर्गत आने वाले जंगलो में सादपुर पुलिस चौकी के समीप एक हरियाणा पासिंग कंटेनर जिसका नंबर एच आर 55 के 2415 जो कि भोपाल के पते पर मज़ीद कुरैशी के नाम पर रजिस्टर्ड है को 70 गौ वंश , जिसमे 5 मृत गौ वंश के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया, हटा तहसील के रजपुरा में लगातार गौकशी के मामले सामने आ रहे हैं
जहाँ से गौ वंश को अवैध तरीके से बूचड़खानों में भेजा जा रहा है, कल हुई घटना में कसाईयो द्वारा हवाई फायर करके भागने की बात भी सामने आ रही हैं, फायरिंग होने बाद भी गौ सेवकों ने बिना डरे उक्त कंटेनर को छोड़ा नही, और ड्राइवर और अन्य, गौ रक्षकों को देखकर भाग खड़े हुए, जब गौसेवकों ने कंटेनर खोला तो क्रूरता पूर्वक भरे गए गौ वंश में से 5 ने दम तोड़ दिया था, गौ सेवको की मदद से जप्त गौ वंश को ट्रक से उतारा गया, जब ट्रक की जांच की गई तो उसमें से एक मोबाइल मिला जिसपर बार बार इन 9294807572 / 9669762256 /7974598934 नम्बरों से फ़ोन आ रहे थे, और उक्त कंटेनर की लोकेशन मांग रहे थे, मोबाइल फोन पुलिस ने अपनी जांच में लेकर तफ्तीश के लिए भेज दिया, थाना प्रभारी अभिषेक पटेल के अनुसार उक्त प्रकरण में जांच के बाद कार्यवाही करके, उक्त कंटेनर को राजसात करने की कार्यवाही की जाएगी, उक्त कार्यवाही में बजरंग दल से दीपक सोनी, बबलू राय और सुरभि गौ सेवा समिति के अंशुल तिवारी , गोलू दीक्षित और अन्य कार्यकर्ताओं ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space