राहुल Vs मलैया : आज भी जारी है जंग दमोह के उप चुनाव में! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404!

विगत पूर्व विधानसभा चुनाव 2018 में दमोह सीट पर शुरू हुआ पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया और राहुल सिंह लोधी के वीच टकराव आज एक ही पार्टी में रहकर साथ लड रहे उपचुनाव में भी दोनों के समर्थकों के वीच दिखाई दे रहा है।

2018 में जयंत मलैया को हराकर विधायक वने फिर कान्ग्रेस छोडकर राहुल सिंह ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली और मलैया की टिकट कटवाकर उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी वने लेकिन दोनों के समर्थकों के वीच मनमुटाव कम नहीं हुआ है और वे एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते।

पार्टी ने मेहनत करके भले ही गिलेशिकवे मिटाने की कोशिश की हो परंतु अंदरूनी तौर पर मनमुटाव कम हुआ दिखाई नहीं दे रहा है तभी तो ठंडे पानी की मशीन में से मलैया नाम को खरोंचकर मल किया गया। अव कोई वाहरी आदमी तो इन भीडभाड वाले दिनों में यह हिम्मत तो कर नहीं सकता यह तो अंदरूनी लोगों की ही कारगुजारी दिखाई पडती है!

अव देखना होगा कि मीडिया में खवर आने के वाद अव मलैया समर्थकों का अगला वार क्या होता है और यह शीतयुद्ध आगे चलकर बीजेपी को कितना नुकसान पहुचाता है!

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ के चलते तो यह कदम नहीं उठाया गया ! यह दृष्टिकोण भी हो सकता है क्योंकि यह घटना उस के बाद हुई है!
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



