हार की वजह से कांग्रेस की बौखलाहट दे रही दिखाई। धजी का सांप बनाने में लगी हैं कांग्रेश !
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

हार की वजह से कांग्रेस की बौखलाहट दे रही दिखाई। धजी का सांप बनाने में लगी हैं कांग्रेश !
दमोह जिले में आज दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं जिसमें कांग्रेस द्वारा दोनों घटनाओं को अपनी सोशल मीडिया के जरिए जमकर दिखाया गया एक घटना सुभाष कॉलोनी में बिक रही अवैध शराब को जब पुलिस पकड़ने गई तो कांग्रेसी भी मौके पर पहुंच गए और सोशल मीडिया पर भा जा पा की शराब बताने में लगे रहे जबकि दमोह की जनता और एक-एक व्यक्ति जानता है कि सुभाष कॉलोनी एलआईसी के सामने कई वर्षों से कांग्रेस के ही एक ठेकेदार शराब बिकबाते हैं उसके यहां से हजारों की संख्या में शराब के क्वार्टर पकड़े गए उसके बाद श्याम नगर में एक फोर व्हीलर खड़ी हुई थी जिसे कांग्रेसियों द्वारा भूपेंद्र सिंह का बताकर घेर लिया गया और चुनाव आयोग को इस बात की सूचना ना देकर खुद ही मौके पर कार्यवाही करने में लग गए श्याम नगर के रेस्टोरेंट्स मालिक का कहना है कि यहां पर आकर कांग्रेसियों ने हुड़दंगई मचाना शुरू कर दिया था जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कांग्रेसियों को समझाया तो वह पुलिस से भी उलझते दिखाई दिए और धमकाते भी नजर आए कि अगर 10 मिनट में कार्यवाही नहीं करते तो शहर में हंगामा हो जाएगा इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी!

बरसों से बिक रही अवैध शराब को भा जा पा का बताकर सोशल मीडिया पर वाहवाही लूटने का काम और जनता को भ्रमित करने का काम कर रही कांग्रेश!

कांग्रेस का कहना है यह शराब भारतीय जनता पार्टी की है जो हमारे कार्यकर्ताओं ने पकड़ वाई है!

भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर के यह सभी बातों की जानकारी दी और बताया कि कांग्रेसियों की हार की वजह से यह बौखलाए दिखाई दे रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने का षड्यंत्र रच रहे हैं श्याम नगर में खड़ी फोर व्हीलर गाड़ी को हमारे भूपेंद्र सिंह की बताकर हंगामा करने लगे जबकि इन्हें चुनाव आयोग में शिकायत कर चुनाव आयोग की टीम को साथ में लेकर जाना चाहिए कानून अपने हाथों में नहीं लेना चाहिए वह गाड़ी प्रशासनिक थी जो कि ड्राइवर भोपाल से डाक लेकरआया था और उसे पता नहीं था कि यहां पर कोई नहीं है तो ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर खाना खाकर वापस जाने वाला ही था कि कांग्रेसियों ने बवाल शुरू कर दिया सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी ने बताया कि उस गाड़ी में कुछ नहीं था ना ही हमारे कोई भी पार्टी के कार्यकर्ता या सम्मानीय सदस्य वहां मौजूद थे जबकि कांग्रेसियों ने रेस्टोरेंट के दो कमरे खुलवा कर पूरी खाना तलाशी पहले ही ले ली थी जिसमें ना पैसा ना हमारे कोई सम्मानीय बड़े नेता मिले उसके बावजूद भी कांग्रेसी हमें बदनाम करने में लगे हुए हैं कल तक कांग्रेस द्वारा और भी कई प्रकार के षड्यंत्र किए जाएंगे यह उनकी हार की बौखलाहट से ज्यादा कुछ नहीं है!
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने तो यहां तक कहा कि यह कोरोना का बहाना बनाकर जनता से सहानुभूति के तौर पर वोट लेना चाहते थे आज जब यह सैकड़ों की संख्या के सामने बगैर मार्क्स के आए तो उनकी पोल खुल गई!

बुंदेलखंड में बच्चों में एक प्रचलित खेल होता है जो किसी के ऊपर भी एक धजी फेंक देते हैं और बोलते हैं सांप सांप सांप ताकि सामने बैठा व्यक्ति डर जाए ऐसा ही खेल करने में लगी है आज दमोह कांग्रेश!
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



