सरकार लॉक डाउन से पहले कालाबाजारीयो पर करें कार्यवाही खाद्य सामग्री के साथ तंबाकू पदार्थों के जमाखोरी की मिल रही जानकारी! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

सरकार लॉक डाउन से पहले कालाबाजारीयो पर करें कार्यवाही खाद्य सामग्री के साथ तंबाकू पदार्थों के जमाखोरी की मिल रही जानकारी!
दमोह जिले में खाद्य सामग्री एवं तंबाकू के प्रोडक्ट जिसमें राजश्री और देसी जर्दा खाद्य सामग्री में आने वाले लोगों की जिंदगी मैं सबसे जरूरी वस्तुएं जमाखोरों द्वारा जमा कर ली गई है और अब सोशल मीडिया और फेसबुक के माध्यम से सरकार को आईना दिखाने का काम करने के बहाने और दमोह के लोगों की चिंता और खुद को

समाजसेवी बनाने में लगे हुए हैं इन जमाखोरों की चाल में कुछ भोले-भाले लोग भी उनकी भाषा बोलते हुए फेसबुक और ट्विटर पर री ट्वीट कर दमोह में लॉक डाउन लगाने की बात कर रहे हैं जबकि यह सब कालाबाजारी को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर एक मुहिम चलाई जा रही है जिससे जमाखोरों को लाभ मिल सके शहर के जागरूक नागरिक के नाते मैं तो सरकार को यह सलाह दे रहा हूं कि लॉकडाउन से पहले इन जमाखोरों पर कार्यवाही करें

सरकार द्वारा सभी से बार-बार अपील की जा रही है की जरूरत ना हो तो घर से मत निकले उसके बाद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बेवजह ही शहर में भीड़ भाड़ बढ़ा रहे हैं और अपनी जान की चिंता ना करते हुए ना अपने परिवार की जान की चिंता करते हुए कोरोना संक्रमण में कोरोनावायरस दे रहे हैं सरकार को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए कि कई व्यापारियों द्वारा राजश्री और खाने की सामग्री को काफी मात्रा में स्टॉक कर लिया है और वह लोग ही सरकार को फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से लॉक डाउन की सलाह और अपने आप को जनता की नजर में हीरो बनाने के चक्कर में लगे हुए हैं ताकि लोगों में भ्रम फैलाया जा सके कि कोरोना काल चल रहा है और सरकार लॉक डाउन नहीं लगा रही है लॉकडाउन लगाने से पहले सरकार को इन ब्लैक मार्केटिंग करने वालों के यहां छापा मारकर सभी खाद्य सामग्री जप्त करनी चाहिए ताकि ऐसे समाज के दुश्मनों को सबक मिल सके सरकार द्वारा लाखों करोड़ों रुपए विज्ञापन के तौर पर खर्च कर समझाइश दी जा रही है की जरूरत ना हो तो घर से मत निकले और मार्क्स लगाकर रखें और 2 गज की दूरी बनाकर रखें हाथ धोते रहें सैनिटाइज करते रहें

कोरोना की गाइडलाइंस के बारे में आज ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसे मालूम ना हो उसके बावजूद भी सरकार पर दोषारोपण कर लोग खुद को पाक साफ बताने में लगे हैं मैं तो उन सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि आप लोग जब तक कोरोनावायरस खत्म ना हो जाए और भारत से करोना ना चला जाए तब तक अपनी अपनी दुकानें बंद करें और सरकार का सहयोग करें!
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



