नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 81090 62404 , +91 81090 62404 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत | – DB News – Danger Bharat News

लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
« Nov    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें

DB News – Danger Bharat News

www.dangerbharatnews.com

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत |

1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

केजरीवाल सरकार ने प्रवासी मजदूरों को दिल्ली में रोकने के लिए बनाई रणनीति , इनके खातों में 5000 रुपये जमा होंगे ।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी से पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों को यहां बांधे रखने के लिए नई रणनीति बनाई है । मिली जानकारी के अनुसार , दिल्ली सरकार ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों में से प्रत्येक को 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने का प्रस्ताव रखा और प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए एक समिति का गठन किया है। इस सिलसिले में दिल्ली सरकार ने मंगलवार को हाई कोर्ट में मजदूरों को 5 हजार रुपये की मदद देने का हलफनामा दायर किया।

मोदी ने कहा लॉकडाउन लास्ट ऑप्शन, अब आज रात 8 बजे क्या करेंगे उद्धव ठाकरे?*

महाराष्ट्र में पूर्ण लॉकडाउन नहीं लेकिन आज रात से और सख्त होंगी पाबंदियां : क्या महाराष्ट्र में आज संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान होगा? महाराष्ट्र के तमाम मंत्री अब इसी तरफ इशारा कर रहे हैं।*

नासिक में ऑक्सीजन लीक: पीएम मोदी बोले- दिल दहलाने वाले हादसे से दुखी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिए जांच के आदेश, मुआवजे का ऐलान।*

महाराष्ट्र के नासिक से बेहद दर्दनाक खबर आ रही है। यहां एक अस्पताल में ऑक्सीजन लीक हो गई थी, जिसके बाद सप्लाई बंद कर दी गई। ऐसे में वेंटिलेटर पर मौजूद 22 मरीजों ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।

सीरम इंस्टीट्यूट ने जारी की कोविशील्ड की रेट लिस्ट, प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों के लिए अलग-अलग दाम।

केंद्र को 150, राज्यों को 400 रुपये की डोज? वैक्सीन की कीमतों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल।

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्‍होंने ने कहा कि‍ मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्‍सकों की सलाह से मेरा इलाज चल रहा है।

देश में कोरोना का नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 2.95 लाख से अधिक नए केस, 2023 लोगों की मौत।

पीएम मोदी ने दी रामनवमी की बधाई के साथ दिया राम का मंत्र, कहा-‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र।

‘लोग रो रहे हैं…मदद मांग रहे हैं और वो रैलियों में हंस रहे हैं…’ प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, बीजेपी बोली, राजनीति करने वालों को माफी नहीं।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति नोटबंदी से कम नहीं- आम जन लाइनों में लगेंगे, धन, स्वास्थ्य व जान का नुकसान झेलेंगे और अंत में सिर्फ कुछ उद्योगपतियों का फायदा होगा।

कोरोना का इलाज हो सकता है, कांग्रेस का इलाज नहीं है। उनका रचनात्मक सुझाव आया था कि हाहाकार मचा हुआ है, लोगों की चिंता नहीं है, एक साल में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया। क्या ये सारी चीजें आकाश से टपक कर आई हैं? *प्रियंका गांधी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी*।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश में सक्रिय मरीजों की संख्या पिछले साल से दोगुनी।

आज शाम 5 बजे एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया, नारायण हेल्थ के अध्यक्ष देवी शेट्टी और मेदांता के अध्यक्ष डॉ नरेश त्रेहान कोरोना से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

गुजरात* भाजपा नेता ने ऑक्सीजन सिलेंडर पर लगवाए अपने पोस्टर, लोग बोले- आपदा में अवसर।

नहीं रुक रहा कोरोना का कहर लॉकडाउन के दूसरे दिन कोरोनावायरस ने लगाई सेंचुरी
नहीं रुक रहा शतकों का दौर

आज 100 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें जबलपुर नाका दमोह से 02, स्टेशन चौराहा से 02, सेमरा से 01, गाँधी वार्ड हटा से 02, सुभाष वार्ड हटा से 02, बालाजी वार्ड हटा से 03, रजपुरा से 01, हटा से 09, राम गोपाल जी वार्ड हटा से 02, मुरली मनोहर वार्ड हटा से 02, रनेह से 04, घाना माली जबेरा से 02, पटेरा से 03, सुखा पथरिया से 01, वार्ड नं 02 पथरिया से 01, वार्ड नं 13 पथरिया से 02, वार्ड नं 09 पथरिया से 03, खोजाखेडी से 01, सिविल वार्ड नं 3 दमोह से 02, दमोह से 01, सुरेखा कॉलोनी से 01, पुलिस लाईन दमोह से 01, गुनजोर से 01, वार्ड नं 04 हिण्डोरिया से 01, वार्ड नं 08 पथरिया से 02, बमराकला से 02, वार्ड नं 05 पथरिया से 02, बोतराई से 01, अमरपुरा से 01, लखरोनी से 02, वार्ड नं 15 पथरिया से 02, धरमपुरा से 01, वार्ड नं 01 पथरिया से 02, झागरी से 01, सागर नाका से 01, इमलिया घोना पथरिया से 01, चंडीजी वार्ड हटा से 01, शोभानगर से 01, वार्ड नं 11 पथरिया से 03, नबोदय वार्ड हटा से 01, सुनवाहा से 01, नरसिंहगढ से 02, वार्ड नं 12 पथरिया से 01, केरबना से 01, विनती से 01, रमाकवि वार्ड हटा से 01, मिरजापुर पथरिया से 01, वार्ड नं 14 पथरिया से 01, हिनोता से 01, कुलुआ कला से 01, वमोकी हटा से 01, हजारी वार्ड हटा से 03, हिरदेपुर से 01, विवेकानंद नगर से 01, सिविल वार्ड नं 7 से 01, सिविल वार्ड नं 4 से 01, लुधनी से 01, मागंज वार्ड दमोह से 01, मुसकी से 01, जटाशंकर कॉलोनी से 01, पटवारा हटा से 01, शास्त्री वार्ड हटा से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now