बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत |
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

दमोह :लॉकडाउन से नहीं मिल रहा गौ को कोई लाभ कल रात 10 बजे टॉकीज चौराहा और घंटाघर और सिटी कोतवाली के सामने से बेखौफ होकर निकला गो से भरा हुआ ट्रक मांगंज स्कूल पर देहात थाना टीआई द्वारा ट्रक को घुमा कर थाने ले जाने की बात कही लेकिन किसी भी सिपाही को उसके साथ नहीं भेजा और ट्रक घंटाघर से थाने होते हुए सीधा जबलपुर नाके की और भाग खड़ा हुआ जागरूक नागरिक द्वारा मांगंज स्कूल के यहां ट्रक को रोक रोक कर देहात थाना टीआई के सुपुर्द किया गया था लेकिन उन्होंने उसे भागने का पूरा मौका दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर आज जलवायु परिवर्तन पर आयोजित शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

स्वदेशी कोवैक्सीन को परीक्षण के तीसरे चरण में गंभीर कोविड मरीजों पर शत-प्रतिशत प्रभावी पाया गया। कुल मिलाकर कोवैक्सीन 78 प्रतिशत प्रभावी।
भारत बायोटेक और आई सी एम आर ने आज कोवौक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षणों के अंतरिम परिणामों की घोषणा की। परिणाम के अनुसार कोवौक्सीन के 78 प्रतिशत के नैदानिक प्रभावकारिता की सूचना दी गई है। इसमें कहा गया है कि कोविड-19 के भीषण रूप में बीमारी से लड़ने के लिए टीके की प्रभावकारिता शत प्रतिशत थी।

आईपीएल क्रिकेट में, चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को हराया।*
निर्वाचन आयोग ने शेष चरणों के चुनाव एक ही चरण में कराने की मांग खारिज की।*
अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के दौरान कृषि निर्यात में करीब 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई।*
ऑक्सीजन निर्यात संबंधी खबरों को पीआईबी ने तथ्यहीन बताया।

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल कोरोना वायरस से संक्रमित।
अरूणाचल प्रदेश में अगले वर्ष मार्च तक जल जीवन मिशन के अंतर्गत 65 हजार नल जल कनेक्शन देने की योजना।*
जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने कोविड के बढ़ते मामलों के कारण अपनी भारत यात्रा स्थगित की।*
बांग्लादेश के 9 नवोन्वेषकों ने फोर्ब्स अंडर- 30 इनोवेटर्स की 30 व्यक्तियों की सूची में स्थान प्राप्त किया।*
भारत और अमरीका ने अफगानिस्तान में स्थिरता लाने के प्रयासों में तालमेल करने पर सहमति व्यक्त की।*
कोरोना के मामले बढ़ने के बाद केरल में सरकार ने लगाए और अधिक प्रतिबंध।*
कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद पुदुच्चेरी में सोमवार सुबह तक पूर्ण लॉकडाउन।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



