दमोह जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन का ध्यान कंटेनमेंट एरिया बनाने के लिए मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ की छेड़ी गई मुहिम रंग लाई!
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह – कोरोना पूरे देश में कोहराम मचा रहा है जिसका असर दमोह जिले पर भी पड़ रहा था। प्रशासन की अनदेखी और मिस मैनेजमेंट की वजह से जिले के हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। जिले में लगातार बढ़ते संक्रमितों की संख्या से यहां के लोग चिंतित थे। इन सभी बातों को लेकर मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ ने एक मुहिम छेड़ी जिसे सोशल मीडिया पर बढ़-चढ़कर लोगों का समर्थन हासिल हुआ! इस मुहिम के प्रमुख मुद्दे सतर्कता बरतने को लेकर और सड़कों-दुकानों को
सैनिटाइज करने की व्यवस्था पर और कंटेनमेंट एरिया बनाने को लेकर सवाल पूछते हुए समस्या से जिला प्रशासन को अवगत कराने का एक प्रयास किया गया था। शहर वासियों का कहना है कि जिला प्रशासन पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कम सख्ती दिखा रहा है। नगर पालिका और जिला प्रशासन भी आसपास के इलाकों में सैनिटाइज करने का काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में कोविड-19 के संक्रमण की रफ्तार को रोकना मुश्किल हो रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। जिला में अब तक कोविड-19 के मरीजों के लिए उचित स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं की गई हैं। यह सभी बातें मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार उठाई गई जिसमें सभी लोगों ने अपनी अपनी राय दी!
दमोह जिले में संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की खोज (कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग) का काम एक तरह से बंद ही कर दिया गया है। पहले किसी व्यक्ति के संक्रमित होने पर उसके संपर्क में आए लोगों पर निगरानी रखी जाती और उनकी कोरोना जांच भी की जाती थी अगर संपर्क में आए लोग जांच नहीं करवाते थे तो उस इलाके के प्रभारी अफसर उसे फोन करते थे। अब इसकी किसी को परवाह नहीं है। संपर्क में आए अन्य लोगों को छोड़िए परिवार के सदस्यों तक की जांच नहीं करवाई जा रही है। लोग डरे हुए हैं इसलिए खुद जांच करवा रहे हैं। यह सभी बातें सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने लिया कंटेनमेंट जोन बनाने का फैसला
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space