प्राइवेट एंबुलेंस की मनमानी पर कलेक्टर तरुण राठी द्वारा लगाया गया अंकुश का! मरीजों के परिजनों को फायदा ना मिलता देख आज मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ ने जनहित में अस्पताल और अस्पताल चौराहे पर जन जागृति के लिए पंपलेट चिपकाए गए!
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

प्राइवेट एंबुलेंस की मनमानी पर कलेक्टर तरुण राठी द्वारा लगाया गया अंकुश का! मरीजों के परिजनों को फायदा ना मिलता देख आज मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ ने जनहित में अस्पताल और अस्पताल चौराहे पर जन जागृति के लिए पंपलेट चिपकाए गए!

दमोह कलेक्टर तरुण राठी द्वारा निजी एंबुलेंस के किराए निर्धारित किए गए हैं जिसे आज मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ कीओर से जनहित में अस्पताल के अंदर और अस्पताल चौराहे पर जगह जगह पोस्टर चिपका कर लोगों को जिला मजिस्ट्रेट तरुण राठी के इस प्रयास का प्रचार प्रसार किया गया कि अगर कोई भी प्राइवेट एंबुलेंस कलेक्टर तरुण राठी के दिशा निर्देश के अतिरिक्त किराया लेता है तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी साथ ही

हेल्पलाइन नंबर भी सभी पोस्टरों में जारी कर दिया गया है और मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ केअध्यक्ष तनुज पाराशर का कहना है कि दमोह कलेक्टर तरुण राठी जी का यह प्रयास बहुत अच्छा है लेकिन कई प्राइवेट एंबुलेंस वाले इस सूचना के अभाव में लोगों से अभी भी ज्यादा पैसे ले रहे हैं कलेक्टर तरुण राठी जी को चाहिए कि एंबुलेंस के किराए की रेट लिस्ट और अतिरिक्त किराया लेने पर हेल्पलाइन

नंबर वाला स्टीकर एंबुलेंस के अंदर और बाहर लगाना अनिवार्य कर दें जिससे एंबुलेंस में जो मरीज और उनके परिजन हैं उन्हें भी इस बात की जानकारी हो सके कि सरकार के द्वारा एंबुलेंस का किराया क्या रखा गया है इससे कालाबाजारी और एंबुलेंस मालिकों की मनमानी खत्म हो सकेगी
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



