आपदा को अवसर बनाते भू माफिया, फुटेरा तालाब की नहर पर किया अवैध निर्माण, युवा समाजसेवी कलेक्टर को सौपा ज्ञापन! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह, कोरोनकाल में जब पूरा देश बीमारी से लड़ रहा है, वही दमोह जिले के भू माफिया इस आपदा को अवसर में बदलकर सरकारी भूमि पर कर रहे कब्जा, एक तरफ प्रशासन कोरोना से दो दो हाथ कर रहा है और दिन रात कोरोना से लड़ने के लिए संघर्षरत है, वही दूसरी ओर दमोह जिले के ऐतिहासिक धरोहर फुटेरा तालाब के ओवर फ्लो डैम से निकलकर जाने वाली नहर पर कुछ भू माफियाओं ने कब्जा का निर्माण करा लिया है, ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्री संस्कृति मंत्रालय श्री प्रहलाद पटैल के निर्देशों पर फुटेरा तालाब का सीमांकन और अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही की गई थी, कई वर्षों से अतिक्रमण की मार झेल रहे इस ऐतिहासिक धरोहर के तालाब को लंबे संघर्ष के बाद अतिक्रमण मुक्त कराया गया था,
जिसपर दमोह जिले के कई भू माफिया कई वर्षों से अतिक्रमण जमाये बैठे थे, को याचिकाकर्ता नितेश प्यासी के आवेदन पर तहसीलदार श्री मति बबिता राठौर के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर पंचनामा और अतिक्रमण कारियों के खिलाफ आदेश जारी किए गए थे, इस पूरी प्रक्रिया में तालाब के आसपास के युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिसमे मुख्य रूप से नितेश प्यासी, शिवराम रैकवार, ब्रजेन्द्र तिवारी, गुड्डन रैकवार और अन्य लोगो ने कठिन परिश्रम कर संघर्ष किया फलस्वरूप दमोह जिले का सबसे बड़ा तालाब अतिक्रमण मुक्त हो पाया, पर कोरोनकाल की आपदा में जब प्रशासन इस वैश्विक बीमारी से लड़ने में व्यस्त था तब दमोह जिले के भू माफिया इस तालाब की नहर पर चुपके चुपके कब्जा कर निर्माण कर रहे थे, जब इसकी जानकारी युवाओं को मिली तब एकपत्र के माध्यम से कलेक्टर दमोह को अवगत कराया गया, जिसपर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने आवश्यक आदेश देने का आश्वासन दिया है ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space