दमोह जिले में पकड़ रही अवैध शराब में लिप्त शराब माफिया केवल लाल सफेद और कच्ची शराब के क्यों है?????
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
दमोह जिले में पकड़ रही अवैध शराब में लिप्त शराब माफिया केवल लाल सफेद और कच्ची शराब के क्यों है?????
दमोह जिले में बिक रही शराब के शौकीन अगर 60 परसेंट लोग जो गरीब तबके से आते हैं उनके लिए प्रशासन द्वारा देसी मदिरा दुकानें खोली गई है तो अंग्रेजी शराब दुकान जिसके ग्राहक करीब 40 परसेंट है यही वजह है कि प्रशासन ने गरीब और अमीर की शराब को दो हिस्सों में बांटा है अब कोरोना संकटकाल में गरीब और अमीर दोनों ही कैटेगरी में बांटी गई शराब के ठेके बंद है! अब सवाल यह उठता है कि गरीबों की शराब लाल और सफेद अति करीबियों वालों के लिए कच्ची शराब बरसों से बिक रही!
अब सवाल यह है कि जब से कोरोना कॉल मैं लॉकडाउन के चलते शराब और सभी प्रतिष्ठान बंद होने के बाद दमोह पुलिस द्वारा कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही कर लाल सफेद और कच्ची शराब पकड़ने की अनेक कार्यवाही कर लाखों की शराब जप्त की गई??????
तब सवाल यह उठता है कि दमोह जिले के पॉस एरिया में बड़े लोगों की पसंद के ब्रांड वाली शराब तस्करों द्वारा बेची जा रही है जिस पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है????? या दमोह जिले के पॉस एरिया गार्ड लाइन सिंधी कैंप वसुंधरा जैसे कई एरिया में सफेदपोश लोगों को उनके ब्रांड मुहैया कराए जा रहे हैं?????
जनता द्वारा एक स्मगलर को पकड़कर स्मगलर का नाम लेते हुए एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ है जो किसी भी ब्रांड की शराब आपको होम डिलीवरी कर सकता है लेकिन कीमत दुगनी लगेगी वीडियो वायरल होने के बाद भी उस व्यक्ति पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं होने को लेकर भी पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े होते नजर आ रहे हैं!
ऊंचे लोग ऊंची पसंद के चलते ही ऊंचे लोगों पर कोई हाथ डालना नहीं चाहता शायद यही वजह है कि 40 परसेंट शराब पीने वाले व्यक्तियों को शराब मुहैया कराने वाले शराब माफिया आज तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं दमोह जिले में अभी तक जितनी भी कार्यवाही हुई है वह सभी 60परसेंट पीने वाले लोगों की शराब लाल सफेद कच्ची पर ही कार्यवाही की गई है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space