अब जिले की सीमा पर होगा राहगीरों का कोरोना टेस्ट! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

कोरोना संक्रमण- दमोह जबलपुर सीमा पर चेकपोस्ट बनी
प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने किया गुबरा चेकपोस्ट का शुभारंभ
अब जिले की सीमा पर होगा राहगीरों का कोरोना टेस्ट

दमोह जिले की सीमा सिंंग्रामपुर – वैश्विक कोरोना महामारी का संक्रमण प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है हालांकि जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में पिछले दो दिनों में कमी आई है।इन्ही बातो को दृष्टिगत रखते हुए नवागत कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य एव पुलिस अधीक्षक

डी आर तेनिवार के निर्देश पर एसडीएम अंजली द्विवेदी ब एसडीओपी अशोक चौरसिया ने जबलपुर दमोह सीमा से लगे ग्राम गुबरा की मुख्य सड़क मार्ग पर चेक पोस्ट का शुभारंभ किया। जंहा जबलपुर जिले से आने जाने बाले राहगीरों ,व्यापारियो एव मजदूरों की कोरोना जांच की जावेगी।जिसमे रैपिड टेस्ट किया जाएगा। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर तत्काल एंबुलेंस से कोविड सेंटर जबेरा लाकर इलाज भी किया जावेगा।गुबरा चेक पोस्ट से संक्रमित मरीजो की पहचान की जा सकेगी और महामारी को फैलने से रोका जा सकेगा।तहसीलदार अरविंद यादव ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में ग्राम गुबरा में दमोह- जबलपुर सीमा पर चेक पोस्ट शुरू की गई है। जिसमे पंचायत सचिव,रोजगार सहायक,राजस्व टीम,स्वास्थ्यकर्मी ब पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गई है।जिसें जबलपुर जिले से आने जाने वाले लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सेंपलिंग भी की जावेगी।थाना प्रभारी कमलेश तिवारी ने बताया कि चेक पोस्ट पर सतत निगरानी रखी जाएगी ।मार्क्स चेकिंग और वाहन चेकिंग भी की जावेगी।साथ ही 100 डायल का पॉइंट होने से वहां 100 डायल भी मौजूद रहेगी।चेक पोस्ट के शुरुआती दिन में तहसीलदार अरविंद यादव,जनपद सीईओ अवधेश सिंह,थाना प्रभारी कमलेश तिवारी ,सिग्रामपुर चौकी प्रभारी संजय सिंह उपस्थित रहे।।
(सिंग्रामपुर से निवेश जैन कि रिपोर्ट)
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



