जिला चिकित्सालय में हो रही अनियमितताओं एवं लापरवाही पर कार्यवाही करने एवं वार्डो में वैक्सीन कैंप लगवाने की मांग को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने कलेक्टर श्री एस कृष्णा चैतन्य को सौंपा ज्ञापन!
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

दमोह। भारतीय मजदूर संघ द्वारा जिला चिकित्सालय में चल रही अनियमिता, लापरवाही, गौरखधंधे की उच्च स्तरीय जांच करवाये जाने की मांग को लेकर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र चौबे के नेतृत्व में ज्ञापन दमोह कलेक्टर के नाम सौंपा गया। जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र चौबे ने बताया कि विगत दिनों में कोविड-19 महामारी के दौरान शासकीय जिला चिकित्सालय दमोह के बहुत से मरीज कोविड 19 से संक्रमित होने के कारण जिला चिकित्सालय में भर्ती हुए थे, उचित इलाज के अभाव में काफी मरीजों का दुखद निधन हो गया है कोविड से निधन हुए लोगों का रजिस्ट्रार में नाम दर्ज नहीं है जिस वजह से उनका मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है उनके परिजन लगातार जिला चिकित्सालय के चक्कर लगा रहे हैं।

शासकीय जिला चिकित्सालय दमोह में मरीजों की मृत्यु को छिपाने के कारण अभिलेखों में हेरा-फेरी की गई है जिसकी वजह से बहुत सारे कोविड-19 से पीड़ित मृत हुए लोगों के नाम अभिलेखों में दर्ज नहीं है एवं कुछ व्यक्तियों का मृत्यु का कारण अभिलेख में दर्ज नहीं किया गया है। जिनके नाम कुछ इस प्रकार है श्रीमती सरला व्यास पति घनश्याम व्यास निवासी तीन गुल्ली, गिरजाबाई पति खिलान उम्र 60 वर्ष निवासी जोरतला मृत्यु दिनांक 10 मई 2021, शैलेंद्र तिवारी पिता गजराज निवासी हिंडोरिया मृत्यु दिनांक 19 अप्रैल 2021 एवं इस प्रकार से और भी बहुत सारे लोग परेशान हैं जिनका रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है। अतः चिकित्सालय में अत्यधिक लापरवाही, अनियमितता एवं भ्रष्टाचार व्याप्त है जिसकी उच्चस्तरीय जांच कराने एवं नियमानुसार कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

वैक्सीन लगवाने हेतु वार्डो में कैंप लगवाने की मांग
विदित हो कि पिछले समय में सरकार द्वारा नियम बनाया गया है कि 18 से 45 वर्ष के व्यक्तियों को कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद व्यक्ति को वैक्सीन लगेगी जिसमें निचले स्तर पर एवं मजदूरों जिनके पास मोबाइल नहीं है जिससे कि वह व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन कर सकें। वह वैक्सीन से वंचित रह रहे हैं अवगत हो कि जिले में नगर पालिका सीमा में जहां कि निचले स्तर पर एवं मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं वहां वैक्सीन कैंप लगाया जाएं। ज्ञापन सौंपने वालों में राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री राकेश श्रीवास्तव, भारतीय मजदूर संघ जिला उपाध्यक्ष तनुज पाराशर, बीड़ी मजदूर महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जाटव, कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश रजक, ओम प्रकाश आदि की मौजूदगी रहीं।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



