पूर्व मुख्यमंत्री पर एफ आई आर दर्ज कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा भारतीय जनता पार्टी ने !भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नदारद! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

पूर्व मुख्यमंत्री पर एफ आई आर दर्ज कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा भारतीय जनता पार्टी ने !भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नदारद!
दमोह जिले में उपचुनाव की हार के बाद दमोह भारतीय जनता पार्टी में फूट यूं तो कई मोर्चों पर दिखाई दी आज भी भारतीय जनता पार्टी में जब विपक्ष के खिलाफ एकजुट होने का मौका आया तो दमोह भारतीय जनता पार्टी में एकता की कमी दिखाई दी जब पार्टी में ही एकजुटता नहीं है तो विपक्ष

से कैसे लड़ पाएंगे दमोह भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री के साथ युवा मोर्चा के प्रमोद विश्वकर्मा के अलावा कई चेहरे नदारद दिखाई दिए जबकि पार्टी द्वारा आज पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने बाबत दमोह के भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों को इस बात की जानकारी दी गई थी कि आज पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज कराने का ज्ञापन देना है इसके बावजूद भी पार्टी के कई कार्यकर्ता जो महत्वपूर्ण पदों पर स्थापित है पर इस ज्ञापन से दूर रहे जिससे यह साफ मैसेज जाता है कि पार्टी अब दो गुटों में बट चुकी है??????

,
दमोह.जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में एक ज्ञापन सिटी कोतवाली टीआई श्री सत्येंद्र सिंह राजपूत को सौंपा गया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा कोरोना को लेकर भारत की छवि खराब कर भय एवं माहौल की स्थिति निर्मित कर देश की जनता एवं किसानों को भ्रमित कर देश की शांति भंग करवाकर देश में अराजकता कारित करवाए जाने के उद्देश्य से भड़काऊ बयान का वीडियो जारी किए जाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया,इस अवसर पर राहुल सिंह पूर्व विधायक, पीएल तंतुवाए विधायक हटा, धर्मेंद्र सिंह लोधी जबेरा विधायक, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, ब्रज गर्ग, मालती असाटी कविता राय, राघवेंद्र परिहार,भरत यादव, सतीश तिवारी संजय सेन और तमाम नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे!
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



