शोकाकुल परिवार के बीच पुहँचकर ढांढस बांधते हुए राहुल सिंह!
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह। कैबिनेट मंत्री श्री राहुल सिंह जी (भैया), मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक्स कार्पोरेशन अध्यक्ष के साथ भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष पं.बृज गर्ग,रोगी कल्याण समिति के सांसद प्रतिनिधि अनुपम सोनी,भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा,दूर संचार सलाहकार समिति दिल्ली के सदस्य मोंटी रैकवार के साथ दमोह नगर मे निवासरत शोकाकुल परिवार के बीच में पहुंचकर ढांढस बांधा गया इसी कड़ी में भाजपा के सक्रिय व वरिष्ठ कार्यकर्ताओ सौरभ लहरी, मुकेश जैन, अनिल जैन जैन (नया बाजार 1), कलू रैकवार जी (फुटेरा 5), महेश कटारे ,बजरिया 3), वरिष्ठ पत्रकार ओ.पी. सोनी, भाजपा नेता स्व. महेंद्र राय जी (बजरिया 7), हिन्दू युवा बाहनी के पदाधिकारी देवेंद्र राय (बजरिया 1), सिविल 04 के पार्षद आशीष पटैल जी (पार्षद सिविल 4), कांग्रेस नेता लालचंद राय जी (विजय नगर), पूर्व मिस्टर दमोह स्व. विवेक चावला नगर पालिका हटा मे पदस्थ उपयंत्री सुशील अग्रवाल जी (कृषि उपज मंडी) में शोकाकुल परिवारों के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदनाए व्यक्त प्रकट करते हुऐ मध्यप्रदेश वेयरहाऊसिंग एवं लाजिस्टिक्स कार्पोरेशन अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री दर्ज़ा प्राप्त राहुल सिंह ने कहाँ है
कि आपके परिजन की असमय मृत्यु की सूचना दुःखद और असहनीय है। दुःख की इस घड़ी में ईश्वर शोकाकुल परिवार को पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करे ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ। परिजन से सदा का वियोग असीम है जिन्हें मैं महसूस कर रहा हूँ | आपके स्वर्गवासी सदैव पूर्व की भाँति अपनी कृपा से हम सब को आच्छादित करेंगे यही कामना करता हूँ अदृश्य रूप में उनकी उपस्थिति निश्चय ही हम सबको सांत्वना देगी ऐसा मेरा अटल विश्वास है|
इस दौरान दमोह सांसद प्रतिनिधि अनुपम सोनी व भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष बृज गर्ग ने शोकाकुल परिवार के बीच में पहुंचकर ढांढस बांधते हुए कहा कि आपके परिवार के सदस्यों की मृत्यु का समाचार सुन कर बेहद दुःख हुआ। उनकी मृत्यु असहनीय है और उनकी कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता।
लेकिन भगवान की मर्ज़ी के बिना कुछ भी संभव नहीं है और भगवान को यही मंज़ूर था। लेकिन, आप अपने आपको अकेला न समझें। मैं और भाजपा परिवार आपके साथ हूँ। इस मुश्किल की घड़ी में हिम्मत रखें। मेरी संवेदनाएं आपके और आपके परिवार के साथ हैं।
इस दौरान प्रमुख रूप से राहुल सिंह,बृज गर्ग,अनुपम सोनी,मोन्टी रैकवार,श्याम सलौने,पप्पू असाटी,हेमू राय,देवेन्द्र राय,पूर्व पार्षद सोने सिंह,जित्तू ठाकुर के साथ भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space