मुर्शिद बाबा मैदान को बनाया था मवेशी ले जाने का अड्डा आज दमोह प्रशासन और दमोह पुलिस कप्तान के मार्गदर्शन में दमोह की कसाई मंडी से हटाया गया अवैध कब्जा! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत |
दमोह की कसाई मंडी पर प्रशासन का चला बुलडोजर अवैध कब्जा कर हो रही थी अवैध गतिविधियां lअवैध गतिविधियों को रोकने के लिए आज दमोह प्रशासन द्वारा दमोह जिले की कसाई मंडी मूशिँद बाबा मैदान पर दमोह प्रशासन का अमला पहुंचा और अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया यहां से कई जिलों के लिए मवेशी सप्लाई किए जाते थे इसकी शिकायतें आए दिन जिला प्रशासन को मिल रही थी आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि दमोह की कसाई मंडी मूशिँद बाबा मैदान पर कितने ट्रक खड़े हुए हैं यहां से मवेशियों को उन्नाव से लेकर देश के कई जिलों में ले जाया जाता था आज दमोह पुलिस द्वारा काफी पुलिस दल बल के साथ एसडीएम बबीता राठौर के नेतृत्व में और दमोह एसपी के संरक्षण में दमोह सीएसपी दमोह टी आई सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में दमोह की कसाई मंडी से अवैध कब्जा हटाया गया!
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space