डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम लोधी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोपे पौधे
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से उनके जन्म दिवस 6 जुलाई तक भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक बूथ पर पौधे रोपने का अभियान चला रही है। इस अभियान के पहले दिन बुधवार को दमोह में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी के नेतृत्व में पं.दीनदयाल उपाध्याय पार्क में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पौधा रोपण कर प्रत्येक बूथ पर सघन वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किया गया।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल जी ने जिस कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग माना था जिसके लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी थी उस लड़ाई को भाजपा की केंद्र की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण किया भाजपा राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर काम करने वाला राजनीतिक दल है हम राजनीति राष्ट्र के लिए करते हैं समाज के लिए करते हैं कश्मीर भारत का हिस्सा था है और रहेगा हम तो अखंड भारत की कल्पना करते हैं मैं आप सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि पार्टी के प्रेरणा स्रोत जनसंघ के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए मार्ग पर चलकर हम सबको काम करना है पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करना है आज का हमारा यह संकल्प था कि हम बूथ में वृक्षों को लगाएंगे इस कार्य में आप सभी कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग किया इसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं ,और आशा करता हूं कि आप सभी कार्यकर्ता पार्टी की रीति और नीति के अनुसार आगामी कार्यक्रमों को संपन्न करेंगे !
दमोह नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए हमें अभी और काम करने की आवश्यकता है।श्रीमती असाटी ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से अपील की है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन आवश्यक रूप से कराएं और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें क्योंकि स्वस्थ मनुष्य ही स्वस्थ भारत का निर्माता है हम सभी पंडित दीनदयाल जी की जीवनी को पढ़ें और उनके बताए हुए मार्ग पर चलें यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वप्रथम दीनदयाल उपाध्याय पार्क में पार्टी के पितृपुरूष पं.दीनदयाल उपाध्याय जी व पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं बूथ स्तर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित किया गया।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कविता राय ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन कर याद किया और उनके विचार और लोगों की सेवा के लिए इच्छाशक्ति हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे, राष्ट्र की एकता के लिए उनके द्वारा किए गए योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय सेन ने इस मौके पर कहा कि आज बीजेपी पूरे देश में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मना रही है. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त हो, उसके लिए आंदोलन चलाया था. एक निशान, एक विधान, एक प्रधान का नारा दिया था. नड्डा बोले कि देश की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन लगाया, उनसे प्रेरणा लेकर भाजपा कार्यकर्ता देश को मजबूत बनाने के लिए अग्रसर हैं।
भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष व कार्यक्रम के जिला प्रभारी प्रमोद विश्वकर्मा ने बताया है कि दमोह जिले के 22 मंडलों में पं.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि से वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किया गया है। जो 06 जुलाई को उनके जन्मदिवस के दिन तक चलेगा। दमोह मे भी भाजपा के एक एक कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रत्येक बूथ पर सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जावेगा।
इस दौरान कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी मोन्टी रैकवार के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व पार्षद अर्चना/अजय जैन के द्वारा 26 वीं सालगिरह के अवसर पर पौधारोपण किया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी,दमोह नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी,भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कविता राय,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय सेन,आपदा प्रबंधन के सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज,अर्चना/अजय जैन,रोगी कल्याण समिति सांसद प्रतिनिधि अनुपम सोनी,दूरसंचार समिति के सांसद प्रतिनिधि मोन्टी रैकवार,सुरेश पटेल,संजय गौतम,भरत यादव,रिंकू गोस्वामी,राकेश लोधी,शैलेश पटेल,हरिशचंद्र पटेल,हर्ष पटेल,जमना चौबे,अभिषेक सोनी,सौरभ विश्वकर्मा,परसू सोनी,विवेक मोदी के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
उक्त जानकारी भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी मोन्टी रैकवार के द्वारा दी गई है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space