मार्क्स ना लगाना जनता को पड़ रहा है भारी कानून का पालन कराने वाले ही नहीं लगा रहे मार्क्स! चालानी कार्यवाही की आड़ में पथरिया पुलिस की बल्ले-बल्ले
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

मार्क्स ना लगाना जनता को पड़ रहा है भारी कानून का पालन कराने वाले ही नहीं लगा रहे मार्क्स! चालानी कार्यवाही की आड़ में पथरिया पुलिस की बल्ले-बल्ले
बगैर मार्क्स के घर से निकलना लोगों को पढ़ रहा है काफी भारी क्योंकि नगरपालिका की गाइडलाइन के अनुसार बगैर मार्क्स निकलने पर चालानी कार्यवाही की जा रही है जिसमें नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ साथ अधिकार अब पुलिस भी निभा रही है!

एक और लोग बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है कोरोना काल में धंधे पानी भी लोगों के बंद पड़े हुए हैं और कुछ दुकानें खुल भी रही है तो वह भी नाकाफी रूप से अपना व्यवसाय कर रहे हैं जिससे उनका घर चला पाना भी दूबर हो रहा है ! यह बात तो हो गई आम लोगों की लेकिन इस कोरोनावायरस मैं पुलिस और नगर पालिका को एक और कमाई का जरिया मिल गया इस कोरोनावायरस की वजह से जी हां मैं बात कर रहा हूं शुक्रवार के दिन थाना पथरिया में पदस्थ एसआई आरपी चौधरी प्रधान आरक्षक मूफीस अहमद जब बगैर मार्क्स सड़कों पर घूम रहे लोगों का चालान काट रहे थे तो वह खुद भी मार्क्स नहीं लगाए थे यह खबर पथरिया के

स्थानीय पत्रकार द्वारा प्रकाशित की गई तो प्रधान आरक्षक मुफीस अहमद बोले कि हमसे बुराई लोगे तो हम भी बुराई भंजाएंगे और एस आई आर पी चौधरी बोले जाओ जिस से शिकायत करना है कर दो मैं नहीं लगाता मार्क्स कानून का पालन करने वाले लोग भी जब इस तरह के कृत्य करेंगे तो लोग तो अपने आप को ठगा सा महसूस करेंगे ही कि अगर मैंने मुंह पोछने के लिए मार्क्स निकाला और मेरा चालान हो गया और दिन भर चलानी कार्यवाही करने वाले दरोगा जब मार्क्स नहीं लगा रहे और उन पर कोई कार्यवाही करने वाला नहीं है ऐसा ही कुछ दिन पहले दमोह नगर पालिका में देखने को मिला था जहां पर नगर पालिका के सभी कर्मचारी बगैर मार्क्स के नगर पालिका में अपने कार्यों में लगे हुए थे!

उन नगरपालिका कर्मचारियों का आज तक नगर पालिका सीएमओ या दमोह कलेक्टर ने आज तक उन कर्मचारियों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की ना ही दंडात्मक या आर्थिक ऐसा ही दमोह एसपी द्वारा पथरिया में पदस्थ प्रधान आरक्षक मुफीस अहमद एसआई आर पी चौधरी के खिलाफ भी कोई भी दंडात्मक या आर्थिक दंड से दंडित नहीं किया गया यही वजह है कि यह बीच चौराहे पर पत्रकारों को देख लेने की धमकी तक दे रहे हैं और खबर निकालने को गलत बता रहे हैं!

पथरिया में चालानी कार्यवाही की आड़ में की जा रही अवैध वसूली का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति बता रहा है कि मैं मार्क्स तो लगाएं था तो साहब बोले हेलमेट नहीं है तो हेलमेट के ढाई सौ की जगह बगैर रसीद काटे ही डेढ़ सौ रुपए लेकर छोड़ दिया गया!
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



