नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 81090 62404 , +91 81090 62404 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , आज डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्मजंयती पर 188 हितग्राहियों को मिला लाभ! दिव्यांगों को हम सुविधाए देकर उनकी मदद नहीं कर रहे यह हमारी जिम्मेदारी हैं-केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल ने कहा – DB News – Danger Bharat News

लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
« Nov    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें

DB News – Danger Bharat News

www.dangerbharatnews.com

आज डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्मजंयती पर 188 हितग्राहियों को मिला लाभ! दिव्यांगों को हम सुविधाए देकर उनकी मदद नहीं कर रहे यह हमारी जिम्मेदारी हैं-केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल ने कहा

1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

उन्हें आम आदमी नही जानता उनका योगदान देश की आजादी और एकता के लिए जाना जाता है

दिव्यांगों को हम सुविधाए देकर उनकी मदद नहीं कर रहे यह
हमारी जिम्मेदारी हैं-केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटैल
जिले में जितने भी दिव्यांगजन है उन सभी लोगों को अपने आप में
सशक्त होने की शुरुआत की गई-कलेक्टर श्री चैतन्य
दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का नि:शुल्क वितरण कार्यक्रम संपन्


आज डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्मजयंती हैं, उन्हें आम आदमी नही जानता, उनका योगदान देश की आजादी के बाद देश की एकता के लिए जाना जाता हैं, हम सबको उनके जीवन के बारे में जानना पढना चाहिए। सामाजिक सरोकार का जो पैमाना डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तय किया आजाद भारत में संसाधन होने के बावजूद भी कोई उसे कर नही पाया, अपने बूते पर समाज के सहयोग से उनके स्वास्थ्य, रहने खाने की चिंता की।

सभी पीढियों की इच्छाए सरकार पर आश्रित हो गई हैं अगर उससे मुक्ति चाहिए तो हमे स्वयं की क्षमता को कही ना कही ध्यान देना होगा। सीएसआर का फंड का उपयोग कहा हो सरकार ने इसके लिए भी नियम बनाए हुये हैं, इसके लिए सरकार ने कानून भी बनाया जो भी लाभ होगा उसका 2 प्रतिशत सीएसआर खर्च करेगी। इस आशय के विचार केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद पटैल ने पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इंडिया के निगमित सामाजिक दायित्व(सीएसआर)अंतर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों के नि:शुल्क वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किये।


केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल ने कहा एहसास करना होगा, दिव्यांगों को हम सुविधाए देकर उनकी मदद नहीं कर रहे यह हमारी जिम्मेदारी हैं। जो व्यक्ति नि:शक्त हैं, प्रधानमंत्री जी ने दिव्यांग कहा हैं,वे शारीरिक रूप से कमजोर हो सकते हैं पर ईश्वर ने उन्हें कुछ ऐसा जरूर दिया होगा जो किसी बेहतर आदमी से भी बेहतर होगा, वो ताकत उनके पास होगी, उनको कमजोर या बोझ मान लेना, इस प्रवृति से बाहर निकलना ही बडी सफलता हैं।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा दिव्यांगो के बिना मांगे उन्हें उनकी सुविधानुसार उपकरण मुहैया करा सके इस हेतु प्रयास करें, सीएसआर में अब किसी जनप्रतिनिधि को अंशदान देने की जरूरत नही हैं, आप सूची उपलब्ध कराईये 100 प्रतिशत अनुदान से वे आपको सहयोग मुहैया कराएगें। उन्होंने जिला कलेक्टर से कहा आपके रहते यह जिला इस कलंक से मुक्त हो जाये यह मेरी ईच्छा हैं।

यदि कोई 80 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग हैं तो हमें ढूढकर उसकी जरूरत को पूरा करना चाहिए और जब पूरा कर ले तो कोई बचा हो तो उसकी मदद अवश्य करें। जो लोग 80 प्रतिशत नही हैं उनके पास सर्टिफिकेट नही हैं और वास्तव में वे दिव्यांग हैं तो एलिम्को फिर से कैम्प लगाईगी। ऐसे लोग जिनको लगता है कि उनकी सर्टिफिकेट में कोई कमी हैं, उनके पास टैक्निकल टीम रहेगी जो उनकी फिर से जाँच करेगी और वास्तव मे जरूरतमंद हैं, तो उसकी भी मदद की जायेगी। यह एक मौका है जिसमें हम सबको बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
उन्होंने कहा जिन्हें बैटरी वाली ट्राईस्किल मिलती है एक समय बाद उसमें काम मांगती हैं तो दिव्यांगो के बीच से उनमे से ही किसी व्यक्ति को जो सुधारने का काम कर सकता हैं, उसे प्रशिक्षण देकर काम दिया जायेगा। जिससे दिव्यांगो को सुविधाओं के साथ रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा। हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम दिव्यांगों को ढूढे और उन्हें सुविधाए दे,यह अपने कर्तव्यों का निर्वहन हैं।
उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि,अधिकारीगण,आम नागरिक से आग्रह करते हुये कहा यह हमारी संवेदनशीलता होनी चाहिए, अपनी जिम्मेदारी को पूरा करेगें, दृढ संकल्प ले कि दमोह की धरती पर कोई भी ऐसा व्यक्ति नही बचेगा जिसको हम सहयोग ना कर पाए।
उन्होंने कहा आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मजंयती पर दिव्यांगजनों के सरोकार के कार्यक्रम, तालाब की साफ-सफाई, अस्पताल लोकार्पण आदि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, यह उनके चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि हैं।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर एक दिव्यांग आगे आये और केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटैल से मिले श्री पटैल ने कहा वे 2 साल से ट्राईस्किल को सुधारने का काम कर रहे है, मुझे लगता है कि पहला स्वागत इनका होना चाहिए,ये मिशाल पेश कर रहे हैं और केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटैल ने पुष्पमाला से दिव्यांग का स्वागत किया।
कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कार्यक्रम आयोजन करने वाली संस्था पॉवर ग्रिड कारपोरेशन के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। सभी को बहुत धन्यवाद देता हूं। दमोह जिले के लिए केन्द्रीय मंत्री का एक मिशन है कि पूरे जिले में जितने भी दिव्यांगजन है उन सभी लोगों को अपने आप में सशक्त होने की शुरुआत की गई हैं, और इसे लगातार करने के लिए प्रशासन तत्पर हैं। उन्होंने कहा इसी तारतम्य में आज कार्यक्रम किया जा रहा हैं, आयोजन पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन आगे आया है,आज जितने हितग्राही लाभान्वित होने वाले हैं वे लोग इसका सदुपयोग करने आगे आए और इन सभी दिव्यांगों को सहयोग दें, आत्मनिर्भर बनने में सहयोग दें, मेरी यही कामना हैं।
उन्होंने कहा दिव्यांगजनों की कठिनाईयां हल करने में ऐसे शिविर सहायक सिद्ध हो रहे है। उन्होंने आयोजन के लिए सभी संबंधितों के प्रति आभार भी जताया है।
कार्यक्रम में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एमिल्को) के अधिकारी अनुपम प्रकाश ने संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी रखी। उन्होंने कहा आज 50 दिव्यांगजनों को उपकरण दिेये जायेंगे, शेष को अगले दिवस मुहैया कराये जायेंगे। श्री प्रकाश ने यह भी बताया 27 नवम्बर 2020 को परीक्षण शिविर आयोजित किया गया था, उनको उपकरण, सहायक उपकरण दिये जा रहे है।

इसी क्रम में पॉवर ग्रिड के महा प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने कहा पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के निगमित सामाजिक दायित्व योजना के तहत 188 हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। कुल वितरित होने वाले सहायक उपकरणों की संख्या 306 एवं सहायक उपकरणों की कीमत 39 लाख रूपये है। उन्होंने बताया पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड दमोह, मध्यप्रदेश के सी.एस.आर. फंड से जिले के दिव्यांगजनों हेतु एलिम्को द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में गत दिवस परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा मोटाइज्ड ट्राइसिकिल सहित अन्य उपकरण दिव्यांगजनों को प्रतीक स्वरूप वितरित किये गये।
इन सहायक उपकरणों का हो रहा है वितरण
मोट्राइज्ड ट्रायसाईकिल 48 नग, ट्रायसाईकिल 35 नग, व्हलचेयर 11 नग, सी.पी. चेयर 03 नग, कान की मशीन 72 नग, अंधजन हेतु स्मार्ट केन 13 नग, अंधजन हेतु स्मार्ट फोन 20 नग, अंधजन हेतु डेजीप्लेयर 06 नग, वॉकिंगस्टिक 16 नग, एमएसआईईडी किट 05 नग, वैशाखी 46 नग, रोलेटर 02 नग और ब्रेल किट 01 नग शामिल है।


कार्यक्रम में मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक्स कार्पोरेशन अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) राहुल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, विधायक अजय टण्डन, विधायक पीएल तंतुवाय, विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी, कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, सांसद प्रतिनिधि डॉ. आलोक गोस्वामी एवं नरेन्द्र बजाज, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी, पं. नरेन्द्र व्यास, पं. नरेन्द्र दुबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, उप-संचालक सामाजिक न्याय अदिति यादव, एमिल्को के अनुपम प्रकाश, पावर ग्रिड जीएम सुनील कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि-गणमान्य नागरिक मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन रंगमंच कर्मी राजीव अयाची एवं अंत में आभार प्रदर्शन उप-संचालक सामाजिक न्याय एवं डिप्टी कलेक्टर अदिति यादव ने व्यक्त किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now