दमोह जिले में हुए एक के बाद एक अंधे हत्याकांड से आज पुलिस ने दो अंधे हत्याकांड से उठाया पर्दा!
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
दमोह जिले में हुए एक के बाद एक अंधे हत्याकांड से आज पुलिस ने दो अंधे हत्याकांड से उठाया पर्दा!
दमोह जिले में बीते 15 दिनों में हुई 4 हत्याओं में से आज पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार सिंह ने दो बहुचर्चित और अंधे हत्याकांडों का खुलासा करते हुए बताया की पहला मामला पथरिया थाना जेरठ चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम चिरोला में 60 वर्षीय महिला को उसके ही घर में आने जाने वाले और उस महिला के परिचय और पारिवारिक संबंध में रहने वाला मस्तराम पिता छोटेलाल पटेल उम्र 60 वर्ष जिसका महिला के घर आना जाना रहता था उस रात में भी वह महिला के पास गया था और महिला द्वारा पैसे मांगे जाने पर महिला से झड़प हो जाने पर महिला जमीन पर गिर गई तो आरोपी द्वारा वही पड़ी पटली से उसके सर पर वार कर उसे मार दिया गया और घर का दरवाजा अंदर से बंद कर खप्पर में से बाहर निकल गया एफ एस एल की मदद से सबूत एकत्रित किए गए और मृतक महिला के आस-पड़ोस मैं रहने वालों से और महिला से संबंध रखने वाले हर व्यक्ति से सघन पूछताछ के बाद यह खुलासा हो पाया!
दूसरा बहुचर्चित अंधा हत्याकांड ग्राम मझौली थाना कुम्हारी अंतर्गत सोते वक्त रज्जू सिंह की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई थी इस मामले में भी एफ.एस.एल. अधिकारी किरण सिंह की मदद से और मृतक रज्जू सिंह के विरोधियों को ध्यान में रखते हुए जांच प्रारंभ की गई जिस दिन यह सारे साक्ष्य गांव के ही एक व्यक्ति सूरत सिंह जिसका विवाद उसके खेत में पड़ी ट्यूबवेल की मोटर को हटाने को लेकर चल रहा था
मुलजिम को शक था कि इसी ने हमारी मोटर उलझाई है हत्या का सुराग आरोपी की तलवार ने ही खोल दिया हत्या में इस्तेमाल हुई तलवार आरोपी के घर से बरामद की जा चुकी है जिससे यह सारा हत्याकांड का खुलासा हो सका दोनों प्रकरणों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एफएसएल अधिकारी किरण सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक दमोह श्री अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में प्रभारी थाना पथरिया आर पी चौधरी संजय सिंह चौकी प्रभारी जेरठ को पुलिस कप्तान श्री शिव कुमार सिंह द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space