राजा होटल के समीप हुई चाकू बाजी में चार युवकों को कराया गया जिला चिकित्सालय में भर्ती!
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत अपने जिले की ताजा खबरों के लिए आज ही प्ले स्टोर से डाउनलोड करें!

राजा होटल के समीप हुई चाकू बाजी में चार युवकों को कराया गया जिला चिकित्सालय में भर्ती!
दमोह जिले में आए दिन हो रही चाकूबाजी की घटनाओं में और भी बढ़ोतरी देखने को मिली जहां पर आज एक ही दिन और एक ही समय और एक ही जगह पर चार लोगों को चाकुओं से घायल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया बताया जा रहा है कि घंटा घर के समीप और राजा होटल के करीब की घटना है जहां पर किसी ऑटो चालक की बहस बाजी को लेकर बीच बचाव के लिए आए युवकों पर ऑटो में सवार युवकों ने अंधाधुंध चाकूबाजी कर चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सर्जिकल वार्ड के तीसरी मंजिल में ऊपर भर्ती कर दिया गया सभी घायलों के नाम मुरारी रैकवार केसु रैकवार कन्हैया रैकवार अजय रैकवार सभी घायल फुटेरा वार्ड नंबर 5 डिमरोला मोहल्ला के बताए जा रहे हैं
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



