एमपी बी बिजली कर्मचारी के साथ-साथ हो रही पिटाई और दिए जा रहे साथ-साथ ज्ञापन अब सातवे महीने में एम .पी .बी .का दूसरा ज्ञापन अब देखना होगा एमपी बी का सब्र का बांध कब तक टूटता है!
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत अपने शहर की ताजा घटनाओं की जानकारी के लिए आज ही इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करें |
एमपी बी बिजली कर्मचारी के साथ-साथ हो रही पिटाई और दिए जा रहे साथ-साथ ज्ञापन अब सातवे महीने में एम .पी .बी .का दूसरा ज्ञापन अब देखना होगा एमपी बी का सब्र का बांध कब तक टूटता है!

बीते दिनों एमपी बी के एक कर्मचारी के साथ ड्यूटी के दौरान हुई मारपीट को लेकर सिटी कोतवाली अंतर्गत f.i.r. कराने एमपी बी के सभी कर्मचारी एकत्रित होकर पहुंचे थे लेकिन पुलिस का ढुलमुल रवैया देख एमपी बी के कर्मचारियों को लगा कि पुलिस इस केस में कोई भी रुचि नहीं दिखा रही है तो एमपी बी के सभी कर्मचारी 13-7 को एसपी महोदय के यहां ज्ञापन लेकर पहुंचे और एमपी बी के कर्मचारी लखन साहू से मारपीट के बारे में बताया और उचित कार्यवाही की गुहार लगाई पुलिस में f.i.r. करने के बाद एसपी महोदय को ज्ञापन देने के बाद भी अपराधी के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह कल रात फिर से लखन साहू के घर पहुंच कर मारपीट की जिसके विरोध में आज समस्त एमपीवी के कर्मचारियों द्वारा कलेक्टर महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें आरोपी आकाश पाठक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई साथ ही बिजली कर्मचारियों द्वारा शासन प्रशासन को अवगत कराया गया कि अगर जल्द से जल्द आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो समस्त बिजली कंपनी के कर्मचारी उग्र आंदोलन के लिए विवश रहेंगे जिसकी जिम्मेदारी संपूर्ण जिला प्रशासन की होगी
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



