शासकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय को शराबियों ने अहाता के रूप में कर रहे उपयोग!
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत |
शासकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय को शराबियों ने अहाता के रूप में कर रहे उपयोग!

दमोह जिले के ग्राम सीतानगर में शासकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय में लॉकडाउन के चलते पिछले 2 वर्ष से बंद पड़े स्कूलों को शराबियों द्वारा शराब पीने का अड्डा बना लिया गया है लेकिन अब जब प्रदेश सरकार ने 10वीं और 11वीं कि शाला खोलने का निर्णय लिया है तो अब प्रशासन को भी चाहिए कि शासकीय स्कूल सीता नगर के कार्यवाहक प्रिंसिपल मुकेश तिवारी द्वारा दिए गए

शिकायत पर जल्द से जल्द निर्णय लेकर स्कूल के सामने खुली कलारी को वहां से हटाया जाए ताकि स्कूल में आने जाने वाले छात्र छात्राओं को आवारागर्दी करने वाले शराबियों का सामना ना करना पड़े कार्यवाहक प्रिंसिपल मुकेश तिवारी ने बताया कि मैं अपने उच्च अधिकारियों से कई बार इस बात की शिकायत कर चुका हूं कि स्कूल के सामने बनी देसी मदिरा दुकान को हटाया जाए लेकिन

अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई यही वजह है कि सभी शराबी स्कूल के प्रांगण में आकर शराब पीते हैं और हुड़दंग मचाते हैं और शराब के खाली हुई बोतले और नमकीन के पैकेट पानी पाउच और भी कई तरीके से गंदगी मचाते हैंइन शराबियों को मना करने पर यह लड़ने के लिए खड़े हो जाते हैं ऐसे में प्रशासन को चाहिए जल्द से जल्द मास्टरों की सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इस शाला के सामने बनी देसी मदिरा दुकान को हटाया जाए नहीं तो बच्चों का भविष्य खराब होगा और सीता नगर वासियों का कहना है कि अगर यहां से यह कलारी नहीं हटाई गई तो हम लोग अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



