खबर का असर जनपद पंचायत पटेरा आने वाले ग्राम पंचायत भरतला के सचिव को किया गया निलंबित हमारे चैनल के माध्यम से यह खबर उठाई गई थी!
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
खबर का असर जनपद पंचायत पटेरा आने वाले ग्राम पंचायत भरतला के सचिव को किया गया निलंबित
हमारे चैनल के माध्यम से यह खबर उठाई गई थी कि सरपंच सचिव इस गांव में नहीं आ रहे हैं और इसी खबर के असर में सचिव पर हुई कार्यवाही
दो से तीन साल से लापता सरपंच और सचिव लापता होने के बाद भी धड़ल्ले से कागज पर विकास कार्य कर निकाले जा रहे पैसे
जनपद पंचायत पटेरा में आने वाली ग्राम पंचायत भरतला मैं सरपंच और सचिव 3 साल से गांव में नहीं देखे गए भागीरथ सेन उपसरपंच तेजी सिंह राजपूत भगवान सिंह राजपूत बलवान सिंह राजपूत ने बताया कि सरपंच और सचिव पिछले 2 से 3 साल से हमारे पंचायत में आए ही नहीं है और उनके द्वारा लगातार कागजी कार्यवाही की जा रही है जिनकी शिकायत पर कुछ दिन पहले
जनपद पंचायत पटेरा प्रभारी सीईओ ब्रतेश जैन ने ग्राम पंचायत का दौरा कर सरपंच और सचिव द्वारा फर्जी कराए गए कार्यों की शिकायत की जांच की गई जिसमें राजीव गांधी सेवा केंद्र में एक बाउंड्री दीवाल और गांव में ही सीसी की 2 सड़कें निर्माण कार्य हुए हैं यह सरपंच और सचिव द्वारा कागजों में किए गए जब अधिकारी जांच के लिए पहुंचे तो उन्होंने पाया कि वास्तव में यह कार्य हुए ही नहीं है सरपंच सचिव की ओर से ग्राम के विकास कार्य रुके हुए हैं और इनके द्वारा कोई भी दिलचस्पी नहीं ली जा रही है इसी के चलते अब उन्हें पद से हटाने के लिए एक समिति का गठन किया गया है जिसके बाद इनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी डीपीओ डीसीओ और उपयंत्री की एक टीम इनके कार्यों की जांच करेगी और इनके द्वारा जो 3 साल से लोगों के जन कल्याणकारी कार्य रुके हुए हैं और इनका कोई भी रुझान गांव के विकास की ओर नहीं है इस बात की भी जांच की जाएगी
दमोह दिनांक 03/08/2021
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पटेरा के पत्र क्रमांक 1966पटेरा दिनांक 03.08.2021 के
माध्यम से प्रस्तुत प्रस्ताव में गोविन्द अवस्थी सचिव ग्राम पंचायत भरतला जनपद पंचायत पटेरा के द्वारा 14 वें एवं
15 वें वित्त अंतर्गत सीसी रोड व नाली निर्माण कुरई के मकान से गोविंद विश्वकर्मा के मकान तक 02 वर्ष से राशि
आहरित कर कार्य न किया जाना, राजीव गांधी सेवा केन्द्र में बाउड्री बाल निर्माण कार्य की राशि आहरित कर कार्य
नही किया जाना, सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य ग्राम पंचायत भवन से झदा कुआ तक के कार्य की पूर्ण नहीं
किया जाना एवं अन्य आरोप आदिलगाया जाना प्रतिवेदित किया गया है।
गोविन्द अवस्थी काउक्त कृत्य, घोर अनुशासनहीनता तथा वित्तीय अनियमित्ता की श्रेणी में आता है।
अतः गोविन्द अवस्थी सचिव ग्राम पंचायत भरतला जनपद पंचायत पटेरा द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के
प्रति लापरवाही वरते जाने के कारण म0प्र0 पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती) नियम 2011 के नियम 7 एवं
सहपठित म0प्र0 पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के अधीन गोविन्द अवस्थी को सचिव पद से
निलंबित किया जाता है।
गोविन्द अवस्थी सचिव ग्राम पंचायत भरतला जनपद पंचायत पटेरा का निलयन अवधि में मुख्यालय
कार्यालय जनपद पंचायत हटा होगा एवं नियमानुसार निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space