सूक्ष्म एवं मध्यम लघु उद्योग मंत्रालय के मंत्री नारायण राणे को महाराष्ट्र सरकार ने किया गिरफ्तार उनकी गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ ने की निंदा!
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

सूक्ष्म एवं मध्यम लघु उद्योग मंत्रालय के मंत्री नारायण राणे को महाराष्ट्र सरकार ने किया गिरफ्तार उनकी गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ ने की निंदा!
पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नारायण राणे जब कोविड-19 के दौरान महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार द्वारा भ्रामक दुष्प्रचार किया जा रहा था उस बात को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शिवसेना के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर सवाल उठाते हुए कुछ टिप्पणी कर दी जिसके विरोध में शिवसेना ने महाराष्ट्र के कुछ थानों में एफ आई आर दर्ज कराई लेकिन महाराष्ट्र सरकार की दमनकारी नीति के चलते नारायण राणे को खाना खाते वक्त गिरफ्तार कर लिया

उन्हें खाना भी नहीं खाने दिया महाराष्ट्र में जब से शिवसेना गठबंधन सरकार बनी है तब से ही विरोधियों पर कार्यवाही करती आ रही है शिवसेना गठबंधन को अपनी जरा सी भी आलोचना बर्दाश्त नहीं होती और वह तत्काल ही अपनी पुलिस की दम पर उस व्यक्ति को सबक सिखाने में लग जाती है इस बात से आहत होकर आज मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर ने इस घटना की निंदा करते हुए एक बयान जारी करते हुए बताया कि शिवसेना से अपना राजनीतिक जीवन प्रारंभ करने वाले नारायण राणे ने शिवसेना को वर्षों तक मेहनत करके खड़ा किया और शिवसेना के कार्यकर्ताओं में जान फूंकते रहे तब जाकर शिवसेना आज इतनी मजबूत हुई है बाल ठाकरे द्वारा शिवसेना की कमान जब उद्धव ठाकरे को दी गई उसके बाद शिवसेना से अलग हुए नारायण राणे ने अपना वजूद खुद बनाते हुए आज केंद्र में मंत्री पद पर

पहुंच गए उद्धव ठाकरे को विरासत में मिली राजनीति और बना बनाया संगठन जिस संगठन को खड़ा करने में उद्धव ठाकरे की कोई भूमिका नहीं है मात्र बाल ठाकरे के बेटे होने के कारण इन्हें शिवसेना का अध्यक्ष बनाया गया था उद्धव ठाकरे को इतना तो सोचना चाहिए कि जिस व्यक्ति को आप गिरफ्तार करवा रहे हैं वह आपके पिता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते रहे हैं सनातन संस्कृति में पिता के मित्र को बेटा चाचा कह कर बुलाता है इस हिसाब से उद्धव ठाकरे के चाचा हुए नारायण राणे अपने ही चाचा को गिरफ्तार कर उन्होंने अपने विरोधियों को एक संदेश तो दे ही दिया है कि अगर हमारी आलोचना करोगे तो जेल जाओगे!
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



