आधुनिक मशीनों द्वारा होने लगी जिला चिकित्सालय की सफाई अब देखना होगा यह आधुनिक मशीनें कब तक काम करती हैं ऐसा ना हो कि कमीशन खोरी के चलते आधुनिक मशीनें ही गायब हो जाए!
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत |
आधुनिक मशीनों द्वारा होने लगी जिला चिकित्सालय की सफाई अब देखना होगा यह आधुनिक मशीनें कब तक काम करती हैं ऐसा ना हो कि कमीशन खोरी के चलते आधुनिक मशीनें ही गायब हो जाए!

आधुनिक मशीनों द्वारा होने लगी जिला चिकित्सालय की सफाई
विगत माह ऑनलाइन निविदा के माध्यम से इंदौर की एक प्रतिष्ठित सफाई एजेंसी का चयन जिला चिकित्सालय की टेंडर कमेटी द्वारा किया गया जिसे 16 अगस्त से कार्य जिला चिकित्सालय की सफाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई सफाई एजेंसी द्वारा निविदा की समस्त शर्तों को पूर्ण करते हुए कार्य प्रारंभ किया सफाई एजेंसी के सुपरवाइजर शक्ति सिंह गोपाल यादव द्वारा बताया गया कि दिन में तीन बार सफाई कार्य किया जाता है एवं सप्ताह में दो बार पूरी अस्पताल की धुलाई आधुनिक मशीनों द्वारा की जाती है जिससे बढ़िया साफ सफाई और कम समय में और सफाई कर रहे लोगों को मेहनत भी नहीं लगती और बढ़िया काम होता है!

लेकिन पूर्व के अनुभव हमें कई बातें सिखाते हैं पिछली बार हुए सफाई के टेंडर के ठेकेदार ने भी कुछ दिन ऐसे ही साफ-सफाई और बढ़िया कार्य कर सभी जिले वासियों का दिल जीत लिया था लेकिन क्या करें दमोह की राजनीति और कमीशन खोरी के चलते पुराना ठेकेदार भी दमोह जिला अस्पताल को ज्यादा दिन तक चमका कर नहीं रख सका! नए बने सुपरवाइजर गोपाल यादव जी अभी बहुत बढ़िया बढ़िया बातें कर रहे हैं और बढ़िया से सर्विस भी दे रहे हैं अब देखना होगा कि यह अपने दिए गए वादो पर कितने दिन तक अमल कर पाते हैं क्योंकि दमोह की

कमीशन खोरी के चलते कई व्यवस्थाओं को अवस्था में बदलते देखा है!

कमीशन खोरी की भेंट चढ़ी एक सरकारी योजना का नजारा अगर देखना हो तो आप जिला चिकित्सालय की छत पर लगे सोलर पैनल की हालत से आप यहां के कमीशन खोरी का अंदाजा लगा सकते हैं जिला चिकित्सालय को मिलने वाली विद्युत सप्लाई जो सोलर पैनल से होनी थी उस पर जिला चिकित्सालय ने चद्दर के बड़े-बड़े सेट लगवा दिए
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



