मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां!
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत |
मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां!

आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए नियमों में सभी प्रकार की देसी एवं अंग्रेजी मदिरा दुकानों पर बिक रही शराब के उपभोक्ताओं के लिए बिल देना अनिवार्य किया गया है जिससे मदिरा पीकर जनहानि होने पर ब्लेम और क्लेम उपभोक्ता ले सके बगैर बिल की शराब लेने पर आप किसी भी ठेकेदार पर ब्लेम नहीं लगा सकते प्रशासन की यह योजना सराहनीय है जिससे लोग जहरीली शराब से बचें और ब्रांडेड यानी कि सरकार के द्वारा दिए जाने वाली गुणवत्तापूर्ण शराब पीकर लोग अपनी थकान मिटा सके दमोह जिले में मुख्यमंत्री के इस अध्यादेश की उड़ाई जा रही है धज्जियां लोगों द्वारा बिल मांगने पर बिल घर पहुंचा देने की बात कही जा रही है जी हां मैं बात कर रहा हूं दमोह जिले की मच्छी मार्केट कलारी की जहां पर कल रात शासन की सरकारी योजना के अंतर्गत बेची जा रही शराब का पता लगाने जब हमारी टीम के अजीत सिंह के साथ दमोह के प्रसिद्ध कलारी मच्छी मार्केट बाजार कलरी पहुंचे तो देसी मद्रा दुकानदार ने जब पक्का बिल इनके द्वारा काटा गया तो वह बिल किसी चौरसिया के नाम पर सो कर रहा है!

जबकि शहर के सभी व्यक्ति जानते हैं कि दमोह
मच्छी मार्केट का ठेका किसका है हमारे संवाददाता अजीत ठाकुर जब मच्छी मार्केट कलारी पहुंचे तो पहले तो वहां के गुंडों ने उन्हें घेर लिया जब उन्होंने बताया कि मैं मीडिया से हूं तो शराब माफियाओं के परखच्चे उड़ गए और वह आनन-फानन में बिल देने के लिए रजामंद हो गए!
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



