दमोह नगर पालिका द्वारा रोज कमाने खाने वालों को किया जा रहा परेशान बेशकीमती करोड़ों की जमीनों पर पक्का अतिक्रमण किए भू माफियाओं पर नहीं हो रही कोई कार्यवाही!
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत |
दमोह नगर पालिका द्वारा रोज कमाने खाने वालों को किया जा रहा परेशान बेशकीमती करोड़ों की जमीनों पर पक्का अतिक्रमण किए भू माफियाओं पर नहीं हो रही कोई कार्यवाही!

दमोह नगर पालिका द्वारा कुछ दिन से शहर में फुटपाथ पर रेहड़ी पटरी वालों को दमोह नगर पालिका द्वारा मुनादी कर अतिक्रमण हटाए जाने की एक मुहिम चलाई जा रही है जिसके चलते पिछले दो दिन पहले स्टेशन से बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई गई जिसमें स्टेशन के बाहर लगे कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र के गेट से सटे रेहड़ी पटरी वालों को हटाया गया इसके बाद जब!

नगरपालिका के अतिक्रमण विरोधी दस्ते द्वारा स्टेशन क्षेत्र से नगरपालिका के बीच दुकानों के बाहर नालियों के ऊपर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई। यह कार्यवाही सड़क के दोनों तरफ स्टेशन चौराहे तक की जानी थी। लेकिन स्थानीय लोगों की आपत्ति और पक्षपात के आरोपों के चलते कार्यवाही एक तरफ तक सीमित होती दिखी।

इस दौरान नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष डॉ भरत शिवहरे के साथ स्थानीय निवासियों द्वारा सीएमओ निशिकांत शुक्ला के पास उनके कार्यालय में पहुंचकर मुहिम पर सवाल उठाने से उस क्षेत्र का अतिक्रमण छोड़ दिया गया। अब बात करते हैं रोज कमाने खाने वाले सूक्ष्म व्यापारियों की जो कीर्ति स्तंभ चौराहे पर चार्ट फुलकी चाऊमीन के हाथ ठेले लगाए जाते हैं जोकि स्थाई

अतिक्रमण नहीं किए हैं रोज हाथ ठेले को अपने घर ले जाते हैं और रोज शाम को अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए चार्ट फुलकी चाऊमीन के हाथ ठेले लगाए जाते हैं उन्हें भी नगर पालिका द्वारा मुनादी कर हटाए जाने की बात कही गई! जबकि रोज अपना हाथ ठेला घर ले जाने बाले व्यापारियों को नगर पालिका द्वारा हटाया जा रहा है जबकि नगर पालिका और राजस्व की अरबों रुपए की जमीन पर पक्के निर्माण किए भू माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसका विरोध मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ करता है और कल कीर्ति स्तंभ चौराहे पर अतिक्रमण हटाने के विरोध में मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ अपने सूक्ष्म व्यापारियों के साथ खड़ा नजर आएगा अगर नगर पालिका करोड़ों और अरबों रुपए की संपत्ति पर पक्का कब्जा किए अतिक्रमण धारियों पर कार्यवाही नहीं करता तो उन्हें यह हक भी नहीं है कि वह गरीब कमजोर सूक्ष्म व्यापारियों को अपनी रोजी-रोटी से वंचित कर सकें इन सूक्ष्म लघु व्यापारियों के हित में मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ नगरपालिका का खुलकर विरोध करेंगे अगर जरूरत पड़ी तो अपनी गिरफ्तारी भी देंगे!
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



