बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत |
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
इंदौर में मॉडल के डांस से विवाद* मॉडल ने चौराहे पर और कार की छत पर किया ‘डेयर एक्ट’; गृहमंत्री बोले- भाव जो भी हो, लेकिन तरीका गलत।
इंदौर: इंदौर में बीच चौराहे पर एक मॉडल के डांस कर बवाल मचा दिया है। जी दरअसल मॉडल के डांस के चलते थोड़ी देर ही सही लेकिन सड़क पर ट्रैफिक रुका रहा था। अब हाल ही में उसी डांस वीडियो को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है। हाल ही में उन्होंने कहा कि, ‘मामला जानकारी में आया है। भाव जो भी हो, लेकिन तरीका गलत है। ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई होगी। ऐसी हरकत आगे न हो इसलिए अफसरों को आदेश दिया गया है।’
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- लोकतंत्र केवल एक विकल्प नहीं, जीवन जीने का है तरीका।
‘तो कुरान, बाइबिल भी पढ़ाओ’, कांग्रेस MLA आरिफ मसूद ने मांग कर दी ,MP के इंजीनियरिंग कॉलेजों में महाभारत और रामायण पढ़ाये जाने पर।
स्पेस टूरिज्म की शुरुआत* आज एलन मस्क की कंपनी 4 लोगों को रॉकेट से आसमान में 575 किमी ऊपर भेजेगी, 12 साल बाद इतनी ऊंचाई पर जाएगा इंसान।
कश्मीर का मुद्दा उठाना पाक को पड़ा भारी, यूएनएचआरसी में भारत ने कहा ‘ज्ञान’ न दें।
मथुरा के मेयर पर लगा 20 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप।
अमृतसर में धर्मस्थल पर* लड़की को फंसाने की जुगत में थे 2 युवक, SGPC के सुपरवाइजर ने रोका तो धारदार हथियारों से किया हमला, कुछ ही देर में दोनों हमलावर पकड़े गए।
TMC सांसद अर्पिता घोष ने राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया, पार्टी कार्यकर्ता भी हैरान।
टेलीकॉम सेक्टर ,केंद्र का बड़ा तोहफा: बिना सरकारी मंजूरी के हो सकेगा 100% विदेशी निवेश, प्रीपेड से पोस्टपेड कनेक्शन करने के लिए अब नहीं भरना होगा KYC फॉर्म।
दिल्ली पुलिस ने आतंकी साजिश में शामिल होने के शक में हिरासत में लिए गए इम्तियाज और जलील को छोड़ा।
गुजरात के दाहोद में सड़क पर गिरे युवक के सिर के ऊपर से निकला ट्रॉली का पहिया, हेलमेट की वजह से बच गई जान।
पंजाब* ISI समर्थित टेररिस्ट माॅड्यूल का खुलासा, टिफिन बम से ऑयल टैंकर में ब्लास्ट करने वाले 4 आतंकी गिरफ्तार, मामले में अब तक 5 अरेस्ट।
किसानों से संवाद के लिए टीम तैयार* सिंधु बॉर्डर रास्ता खुलवाने के लिए ACS राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी गठित, DGP, ADG लॉ एंड ऑर्डर भी शामिल।
शहरों में बढ़ी अमीर-गरीब की खाई, टॉप 10% की औसत संपत्ति 1.5 करोड़, गरीबों की महज 2,000
लो कर लो बात* खाते में आ गए साढ़े 5 लाख रुपये तो बोला शख्स, ‘काहे लौटाऊं… मोदी जी ने भिजवाया है’।
पैसों को लेकर क्या बोला शख्स जानिए
रंजीत दास ने कहा, ‘जब मुझे इस साल मार्च में पैसा मिला तो मैं बहुत खुश था। मैंने सोचा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा करने का वादा किया था, जिसकी यह पहली किस्त हो सकती है। मैंने सारा पैसा खर्च कर दिया। अब मेरे बैंक खाते में पैसे नहीं हैं।’ इस मामले में मानसी के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि बैंक के मैनेजर की शिकायत पर हमने रंजीत दास को गिरफ्तार कर लिया है, आगे की जांच जारी है।
68 साल बाद घर वापसी संभव* टाटा ग्रुप ने एअर इंडिया को खरीदने के लिए आखिरी दिन बोली लगाई, स्पाइसजेट भी दौड़ में शामिल।
दमोह सिटी कोतवाली अंतर्गत जटाशंकर कॉलोनी में एक बार फिर चले चाकू पैसों के लेनदेन को लेकर चलाई गई चाकू जो पेट में जा लगी घायल अवस्था मे युवक जिला अस्पताल पहुचा जहा डॉक्टरों की टीम उपचार कर रही है
बताया जा रहा चाकू चार इंच से ज्यादा पेट मे लगी हुई है
युवक जटाशंकर कॉलोनी निवासी शुभम प्रजापति बताया गया जिसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है पुलिस जांच में जुटी!
पाक आतंकी हमला* वजीरिस्तान में मिलिट्री ऑपरेशन करने गई यूनिट पर फायरिंग, 7 सैनिकों की मौत; 17 दिन पहले मारे गए थे 5 सैनिक।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space