मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ ने दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटेल के नाम सौंपा ज्ञापन हॉकर्स जोन में हो रही सूक्ष्म व्यापारियों को समस्याएं!
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत |
मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ ने दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटेल के नाम सौंपा ज्ञापन हॉकर्स जोन में हो रही सूक्ष्म व्यापारियों को समस्याएं!
मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर और जिला अध्यक्ष पंकज सोनी द्वारा आज दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटेल के ऑफिस में पहुंचकर हॉकर्स जोन में सूक्ष्म व्यापारियों की समस्याओं को लेकर दमोह सांसद पिए रमेश पटले जी को ज्ञापन सौंपकर दमोह के जगदीश टॉकीज चौराहे पर बने हॉकर्स जोन में दूरदराज से आई महिलाएं यहां पर सब्जी की दुकानें लगाती हैं उन
महिलाओं के लिए जो टॉयलेट पॉट रखे हैं उसकी नियमित साफ-सफाई नहीं होती और हॉकर्स जोन के कुछ सेट की चद्दर भी निकल गई हैं और पाइप भी टूट गए हैं हॉकर्स जोन में प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण जगह भी कम पड़ रही है और हॉकर्स जोन में बची हुई सब्जी को रखने के लिए हॉकर्स जोन की एरिया में एक क्लॉक रूम बनाया जाए जहां पर हमारे सूक्ष्म व्यापारी अपनी बची हुई सब्जियों को वहां रख कर निश्चिंत होकर अपने घर जा सके और उन्हें अपनी बची हुई सब्जियां फेंकनी ना पड़े इन्हीं सब समस्याओं को लेकर आज मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ ने दमोह सांसद के नाम ज्ञापन सौंपा अब देखना होगा कि सब्जी बाजार के लिए उठाई गई मूलभूत सुविधाओं का लाभ इन व्यापारियों को कब तक मिल पाता है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space